Edited By Isha, Updated: 12 Aug, 2023 01:38 PM

अंबाला कैंट में बह रही टांगरी नदी एक बार फिर उफान पर है । नदी में सुबह 7 बजे से जलस्तर बढ़ने का शुरू हुआ था। आसपास के इलाकों में पानी घुस गया। प्रशासन ने भी 15 हजार क्यूसेक पानी के आने की संभावना जताते हुए मुनादी कर आसपास के इलाकों में अलर्ट जारी...
अंबाला: अंबाला कैंट में बह रही टांगरी नदी एक बार फिर उफान पर है । नदी में सुबह 7 बजे से जलस्तर बढ़ने का शुरू हुआ था। आसपास के इलाकों में पानी घुस गया। प्रशासन ने भी 15 हजार क्यूसेक पानी के आने की संभावना जताते हुए मुनादी कर आसपास के इलाकों में अलर्ट जारी किया है।
घबराए लोगों ने अपने बच्चों और जरूरी सामान को घरों से उठा फिर बांध पर डेरा डालना शुरू कर लिया है। बता दें कि अंबाला में पिछले माह जुलाई में गरीब तबका से लेकर छोटे व्यापारी, बड़े व्यापारी और उद्योगपति बाढ़ की त्रासदी झेल चुके हैं। वे अभी उससे उबरे नहीं थे कि दोबारा आफत आ गई है।