Edited By Manisha rana, Updated: 10 Sep, 2023 05:07 PM
अंबाला जिले के शहजादपुर में अचानक फास्ट फूड की दुकान में गैस सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। हादसा इतना भयानक था कि छह साल के मासूम समेत 3 लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। यही नहीं आसपास की सात दुकानों को भी ध्वस्त कर दिया।
अंबाला (अमन कपूर) : अंबाला जिले के शहजादपुर में अचानक फास्ट फूड की दुकान में गैस सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। हादसा इतना भयानक था कि छह साल के मासूम समेत 3 लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। यही नहीं आसपास की सात दुकानों को भी ध्वस्त कर दिया। सिलेंडर ब्लास्ट होने से झुलसे तीनों को सिविल अस्पताल अंबाला कैंट रेफर कर दिया। इनमें पिता-पुत्र और एक दुकानदार शामिल है, जिनका सिविल अस्पताल अंबाला कैंट में इलाज चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक शहजादपुर की साईं मार्केट में इटालियन बर्गर पाइंट पर सुबह 10 बजे अचानक गैस सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। दुकानदार मनीष ने उसकी वक्त दुकान खोली थी। इसी बीच हरजिंदर सिंह अपने 6 साल के मासूम जसप्रीत के साथ दुकान पर सामान लेने आया था। तभी ब्लास्ट हो गया।
धमाका ऐसा, बम फट गया हो
प्रत्यक्षदर्शी रवि ने बताया कि अचानक ऐसे ब्लास्ट हुआ कि जैसे बम फटा हो। ब्लास्ट की वजह से किसी दुकान की दीवार गिर रही थी तो किसी के शीशे टूट रहे थे। यही नहीं कुछ दुकानों के शटर तक उखड़ गए। ब्लास्ट में सैनी कलेक्शन, सैनी जरनल स्टोर, सोहन क्लाथ हाउस, शर्मा रेडिमेंट, डी-ड्रेस, गारमेंट्स समेत आसपास की दुकानों को काफी नुकसान पहुंचा है। दुकान के बाहर खड़ी बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)