चारधाम यात्रा से पहले साइबर ठग एक्टिव,ऑनलाइन बुकिंग फ्रॉड से ऐसे बचें...इन बातों का रखें ध्यान

Edited By Isha, Updated: 30 May, 2025 05:14 PM

cyber  thugs are active before the char dham yatra

पुलिस अधीक्षक हिसार श्री शशांक कुमार सावन ने कहा है कि चारधाम की यात्रा प्रारंभ हो चुकी है। जिसके लिए आमजन द्वारा विभिन्न वेबसाइट के माध्यम से होटल, टूर पैकेज और हेलीकॉप्टर आदि की बुकिंग की जा रही है

हिसार(विनोद सैनी):   पुलिस अधीक्षक हिसार श्री शशांक कुमार सावन ने कहा है कि चारधाम की यात्रा प्रारंभ हो चुकी है। जिसके लिए आमजन द्वारा विभिन्न वेबसाइट के माध्यम से होटल, टूर पैकेज और हेलीकॉप्टर आदि की बुकिंग की जा रही है। आमजन साइबर ठगी से बचने के लिए ऑनलाइन बुकिंग करते समय सावधानी बरते। साइबर ठग चारधाम यात्रा के लिए किसी भी तरह की ऑनलाइन बुकिंग करने वालों को अपना शिकार बना रहे हैं। लोगों के साथ ठगी कर रहे हैं।
 

आमजन चारधाम यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर, गेस्ट हाउस, होटल बुकिंग, कैब/टैक्सी सर्विस बुकिंग, हॉलिडे पैकेज और धार्मिक टूर जैसी सेवाओं को ऑनलाइन बुक करवाते है साइबर ठग इन वेबसाइट्स के नकली वर्जन बनाकर लोगों के साथ ठगी रहे हैं। अगर कोई नागरिक इन ठगों की वेबसाइट से बुकिंग करवाता है, तो उसके अकाउंट से पैसे तो पूरे कट जाते हैं लेकिन बुकिंग का कन्फर्मेशन नहीं मिलता। साथ ही वहां किसी से संपर्क करने से जुड़ी कोई जानकारी भी नहीं मिलती।


 उन्होंने कहा है कि अगर आप  चारधाम यात्रा पर जा रहे हैं और किसी भी तरह की सर्विस को ऑनलाइन बुक करना चाहते हैं, तो कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। कभी भी किसी भी सेवा का भुगतान करने से पहले वेबसाइट को अच्छे से जांच लें। वेबसाइट का एड्रेस कंफर्म जरूर करें। वेबसाइट के पते में हल्का सा भी फर्क होने पर पेमेंट न करें। साइबर ठग ऑफिशियल वेबसाइट्स से मिलते-जुलते वेबसाइट पते पर ही ठगी का रैकेट चलाते हैं। पहले ऑफिशियल सोर्स से सही वेबसाइट का पता मालूम करें और फिर बुकिंग करें। गूगल, व्हाट्सऐप या फेसबुक पर किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें। अगर बुकिंग के लिए किसी लिंक पर क्लिक करना है तो जांच लें कि आपको सही जगह से लिंक मिला है या नहीं।

ट्रैवल एजेंसी को चुनते वक्त ध्यान रखें। किसी ऐसी एजेंसी को चुनें जो कि काफी समय से इस तरह की सेवाएं दे रही हैं। सस्ते के चक्कर में नई एजेंसियों पर सोच समझकर भरोसा करें। हमेशा सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट से ही बुकिंग करें। इससे ठगी होने की संभावना कम हो जाती है।

अगर आपका सामना किसी नकली वेबसाइट से होता है या आपस कोई साइबर ठगी हुई है तो बिना किसी देरी के उसकी शिकायत नेशनल साइबरक्राइम पोर्टल cybercrime.gov.in पर जाकर करें। फोन के जरिए शिकायत करने के लिए “1930” पर कॉल किया जा सकता है।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!