भारी बारिश की वजह से पूरे अंबाला कैंट और अंबाला सिटी के अंदर फिलहाल लाइट की कोई व्यवस्था नहीं : पी के दास

Edited By Mohammad Kumail, Updated: 11 Jul, 2023 05:05 PM

currently there is no lighting inside ambala cantt and ambala city

हरियाणा में बारिश ने तबाही मचा रखी है। फस्ल जलमग्न हो चुके हैं, लोग घरों में कैद हो चुके हैं और ऐसे में लोगों का जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इस बारिश में सबसे ज्यादा प्रभावित अंबाला हुआ है...

चंडीगढ़ (चन्द्र शेखर धरणी) : हरियाणा में बारिश ने तबाही मचा रखी है। फस्ल जलमग्न हो चुके हैं, लोग घरों में कैद हो चुके हैं और ऐसे में लोगों का जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इस बारिश में सबसे ज्यादा प्रभावित अंबाला हुआ है। जहां हर तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है। लोगों का आवागमन ठप हो चुका है, ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। ऐसे में घरों में कैद लोगों के लिए  बिजली का न आना सबसे बड़ा संकट है। अंबाला सिटी हो या अंबाला कैंट, हर जगह बिजली नदारद है।

हरियाणा बिजली बोर्ड के चेयरमैन पीके दास ने बताया कि भारी बारिश व पानी द्वारा मची तबाही होने की वजह से हरियाणा के अंबाला के अंदर सब स्टेशन सोदापुर, इंडस्ट्रियल एरिया, कलसाना, चोरमस्तपुर, धूलकोट इन्हें बंद कर दिया गया। क्योंकि इनके अंदर भारी मात्रा में पानी एकत्रित हो चुका है। पीके दास ने बताया कि पूरे अंबाला कैंट और अंबाला सिटी के अंदर फिलहाल लाइट की व्यवस्था नहीं है। उन्होंने कहा कि पीने के पानी की आपूर्ति पूरी करने के लिए उन्होंने कई जगह जनरेटर सेट लगाकर लोगों को पानी उपलब्ध करवाने के लिए कहा है। पीके दास ने जानकारी देते हुए बताया चीफ इंजीनियर के स्तर के एक अधिकारी का मुख्यालय वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए अंबाला बना दिया गया है ताकि वह सारी समस्याओं के समाधान के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास कर सकें। 

दास ने बताया कि शाहाबाद में भी 66 केवी के सेंटर पर भी पानी भर जाने से इसे भी बंद करना पड़ा है क्योंकि चलाने से कोई भी दुर्घटना हो सकती है। पीके दास ने बताया कि अभी तक कोई डैमेज इन जगहों पर होने की कोई सूचना नहीं मिली है। जैसे ही पानी कम होगा दो-तीन घंटे की मशक्कत के बाद हमारा प्रयास होगा कि हम जनता को बिजली वह पानी की आपूर्ति सामान्य करने की तरफ प्रयास करेंगे। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि यमुना बाग घग्गर नदी के आसपास गांवों व शहरों मैं उन्होंने लोगों को पहले ही ब्रेक डाउन होने की स्थिति में बचाव के लिए व्यापक इंतजाम करने के लिए कहा था। पीके दास ने बताया कि हरियाणा में ऐसे कि 70 दिन के अंदर बिजली के बिल ना भरने की एक प्रथा थी। जिनमें रोहतक झज्जर भिवानी दादरी नारनौल इत्यादि प्रमुख रूप से शामिल है अब वहां से बिजली विभाग को 70% कलेक्शन हो रही है।

पीके दास ने बताया कि लोगों को निरंतर नियमित बिजली मिले इसके लिए एवं का विभाग कड़े प्रयास कर रहा है। हरियाणा के अंदर किसानों को मिलने वाले नलकूपों के कनेक्शन को लेकर उन्होंने बताया कि जिन लोगों ने दिसंबर 2021 तक प्रक्रिया पूरी की है। उन्हें बहुत जल्दी कनेक्शन दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इससे पहले 2018 तक जिन्होंने ट्यूबवेल कनेक्शन अप्लाई किए थे उन सब लोगों को बिजली के कनेक्शन दिए जा चुके हैं। पीके दास ने बताया कि हरियाणा की बिजली सप्लाई करने वाली दोनों कंपनियों को केंद्रीय स्तर पर ए प्लस ग्रेट मिला है जो कि पड़ोसी राज्यों से कहीं अधिक है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!