Edited By Yakeen Kumar, Updated: 05 Apr, 2025 02:40 PM

फतेहाबाद के गांव ठुईयां में बदमाशों ने CSC संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी। बाइक पर आए बदमाश वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल CSC संचालक प्रदीप को इलाज के लिए नागरिक अस्पताल में भर्ती ले जाया गया
फतेहाबाद (रमेश कुमार) : फतेहाबाद के गांव ठुईयां में बदमाशों ने CSC संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी। बाइक पर आए 4 बदमाश वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल CSC संचालक प्रदीप को इलाज के लिए नागरिक अस्पताल में भर्ती ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। गुस्साए परिजन आज सुबह एकत्रित होकर एसपी कार्यालय पहुंचे और पुलिस के सख्त कार्रवाई के आश्वासन के बाद मृतक के अंतिम संस्कार के लिए राजी हुए।
मृतक के चाचा राम सिंह ने बताया कि प्रदीप गांव में ही CSC सेंटर चलता था और साथ ही बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र का काम करता था। उन्होनें बताया कि शुक्रवार को 4 बाइक सवार युवक उसके सेंटर पर आकर पैसे निकलवाने की बात कही। इस दौरान लुटेरों ने पिस्तौल निकालकर प्रदीप से गल्ले में पड़े पैसे निकालने के लिए कहने लगे। जब प्रदीप ने इस बात का विरोध किया तो अज्ञात युवकों ने उसे गोली मार दी। वहीं आरोपी मौके से फरार हो गए। गंभीर हालत में प्रदीप को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
गुस्साए ग्रामीणों पहुंचे SP ऑफिस
इस पर गुस्साए परिजन और ग्रामीण लघु सचिवालय में एसपी आस्था मोदी से मिले। एसपी ने पंचायत को आश्वासन दिया कि जल्द ही अपराधियों को काबू कर लिया जाएगा। तब जाकर परिजन प्रदीप का अंतिम संस्कार करने के लिए राजी हुए। वहीं DSP नरसिंह ने कहा कि पुलिस द्वारा अज्ञात युवकों के खिलाफ के दर्ज कर लिया गया है। उनकी पांच-छह टींमे अपराधियों की तलाश कर रही हैं। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)