Edited By Manisha rana, Updated: 16 Jun, 2023 03:32 PM

फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ से एक ऐसा मामला सामने आया है। जहां पति पर पत्नी की हत्या का आरोप लगा है। पुलिस ने श्मशान घाट में पहुंचकर अंतिम संस्कार रुकवाया।
फरीदाबाद (अनिल राठी) : फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ से एक ऐसा मामला सामने आया है। जहां पति पर पत्नी की हत्या का आरोप लगा है। पुलिस ने श्मशान घाट में पहुंचकर अंतिम संस्कार रुकवाया। जबकि पुलिस अधजली लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा रही है। पुलिस ने परिजनों के शिकायत पर आरोपी को हिरासत में ले लिया है जिससे पूछताछ की जा रही है।
दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि सविता नाम की महिला की उसके पति कृष्ण ने हत्या कर दी और शव को बिना परिजनों की जानकारी के श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार के लिए ले गया है। जिसके बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे तो देखा की लाश को अग्नि दे दी गई थी, लेकिन पुलिस ने आग को बुझवाकर अधजली लाश को अपने कब्जे में ले लिया और फिर मृतका के परिजनों को सूचित किया।
दोनों के बीच होता रहता था झगड़ा
वहीं सूचना मिलते ही मृतका के परिजन श्मशान घाट आ पहुंचे। परिजनों ने मृतका सविता के पति कृष्ण पर उसकी हत्या के आरोप लगाए हैं। परिजनों के मुताबिक सविता की यह दूसरी शादी थी और उसका पति लगातार उसे पीटता था व मायके से पैसे लाने के लिए कहता था। इसीलिए लगातार उन दोनों के बीच में झगड़ा होता रहता था। परिजनों के मुताबिक उन्होंने कई बार समझाने की कोशिश की लेकिन जब बात नहीं बनी तो उन्होंने आना-जाना छोड़ दिया। फिलहाल परिजनों की शिकायत पर पुलिस जांच में जुटी हुई है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)