Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 21 Feb, 2023 09:21 PM

नाबालिग के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने वाले आरोपी को 5 साल की सजा सुनाई है।
जींद(अमनदीप पिलानिया): नाबालिग के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने वाले आरोपी को 5 साल की सजा सुनाई है। साथ ही आरोपी पर 10 हजार रुपए जुर्माना भी लगाया गया है। जुर्माने राशि भुगतान ने करने पर अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी।
बता दें कि नाबालिग लडकी के पिता की शिकायत पर थाना सदर जींद में दिनांक 05.09.2020 को मामला दर्ज किया गया कि उसकी नाबालिग लड़की अपनी मां के साथ सो रही थी। जो रात को उठ कर देखा तो वह वहां नहीं थी परिवार द्वारा ढूंढने पर अशोक के पशुओं के मकान में नग्न अवस्था में मिली थी। आरोपी उसका मुंह दबाकर अपने पशुओं के बाड़े में ले गया। जिसके साथ अशोक ने गलत काम किया गया। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने जांच की और आरोपी को गिरफ्तार करके उनसे खिलाफ ठोस साक्ष्य हासिल किए गए। साथ ही उसे अदालत के आदेश पर जेल भेज दिया गया था। आज मामले की सुनवाई के दौरान आरोपी को दोषी करार देते हुए अदालत श्री चंद्रहास एडिशनल सेशन जज जींद द्वारा आरोपी को 4/18 पॉक्सो एक्ट के तहत 5 साल कैद व 10 हजार रुपए जुर्माना की सजा सुनाई गई है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)