Edited By Gourav Chouhan, Updated: 27 Sep, 2022 07:52 PM

जैसे ही टीम ने आरोपी पटवारी को पकड़ने का प्रयास किया, तो उसने टीम को चकमा देकर भागने का प्रयास किया।
झज्जर(दिनेश): स्टेट विजिलेंस की टीम ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए रिश्वतखोर पटवारी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से विजिलेंस ने 37 हजार रुपए की नकदी भी बरामद की है। जैसे ही टीम ने आरोपी पटवारी को पकड़ने का प्रयास किया, तो उसने टीम को चकमा देकर भागने का प्रयास किया।
पकड़े जाने पर विजिलेंस को चकमा देकर भागने का किया प्रयास
जानकारी के अनुसार आरोपी पटवारी ने इंतकाल दर्ज करने की एवज में किसान से रिश्वत की डिमांड की थी। शिकायत मिलने पर विजिलेंस ने जाल बिछाकर पटवारी को रिश्वत के रुपयों के साथ दबोच लिया। रंगे हाथ पकड़े जाने पर पटवारी ने विजिलेंस टीम को चकमा देकर भागने का प्रयास भी किया। आरोपी के भागने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। विजिलेंस अधिकारियों ने भागकर आरोपी को दबोचा और उसे गिरफ्तार किया। फिलहाल टीम ने भ्रष्टाचार के आरोपी पटवारी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)