Edited By Isha, Updated: 23 Mar, 2025 03:19 PM

जुलाना थाना पुलिस ने कोऑपरेटिव सोसायटी में निवेश करने पर 15 निवेशकों के 86 लाख 36 हजार रुपये हड़प लिए गए। पुलिस ने शनिवार काे ह्यूमन वेलफेयर क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी सीएमडी समेत कुछ अन्य लोगों
जींद: जुलाना थाना पुलिस ने कोऑपरेटिव सोसायटी में निवेश करने पर 15 निवेशकों के 86 लाख 36 हजार रुपये हड़प लिए गए। पुलिस ने शनिवार काे ह्यूमन वेलफेयर क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी सीएमडी समेत कुछ अन्य लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत कई धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गांव छपरा जिला सोनीपत निवासी जसवीर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि ह्यूमन वेलफेयर क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड जुलाना शाखा में उसके जानकारी समेत 15 लोगों ने 86 लाख 36 हजार रुपये का निवेश किया था। मैच्योरिटी पूरी होने के बाद भी उसे सोसायटी द्वारा राशि को वापस नहीं लौटाया गया।
सोसायटी ने 16 सितंबर 2016 से हरियाणा सहित कई राज्यों में कार्य करना शुरू किया। जिसमें फिक्स्ड डिपोजिट और आवर्ती जमा जैसी बचत योजनाएं थी। सोसायटी ने निवेशकों को आकर्षित करने और विश्वास दिलाने के लिए बड़े पैमाने पर प्रचार किया।
योजनाएं न केवल ग्रामीण बल्कि शहरी लोगों को भी अपनी ओर खींचने में सफल रही। सोसायटी ने दावा किया गया था कि निवेशकों की रकम सुरक्षित रहेगी और समय पर मैच्योरिटी का भुगतान किया जाएगा। नए निवेशकों को जोडऩे के लिए इंसेंटिव आधारित योजनाएं शुरू की।