Edited By Manisha rana, Updated: 21 Sep, 2024 03:48 PM
चीका में दीपेंद्र हुड्डा की सत्ता परिवर्तन रैली में कांग्रेस सांसद जयप्रकाश द्वारा शहर के व्यापारी के साथ दुर्व्यवहार करने के मामले में अब नया मोड़ आया है। शहर के व्यापारी ओमप्रकाश गोयल ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि जो सोशल मीडिया पर जयप्रकाश...
कैथल (जयपाल रसूलपुर) : चीका में दीपेंद्र हुड्डा की सत्ता परिवर्तन रैली में कांग्रेस सांसद जयप्रकाश द्वारा शहर के व्यापारी के साथ दुर्व्यवहार करने के मामले में अब नया मोड़ आया है। शहर के व्यापारी ओमप्रकाश गोयल ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि जो सोशल मीडिया पर जयप्रकाश द्वारा लात मारने की बात कही जा रही है, वह पूरी तरह से गलत है। उनके साथ कल रैली में ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है, अगर इस तरह का बर्ताव उनके साथ होता तो वह किसी भी कीमत पर कंप्रोमाइज नहीं करते।
ओमप्रकाश ने कहा कि सांसद जयप्रकाश के साथ उनके पारिवारिक संबंध है। वह अक्सर उनके निवास स्थान पर आते रहते हैं। विवादित वीडियो वायरल करने के पीछे विरोधियों की चाल है, जो कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र हंस को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं। उनके साथ ऐसा कुछ भी नहीं हुआ, इसीलिए इन अफवाहों में ध्यान न दें।
बता दें कि शुक्रवार को चीका की नई अनाज मंडी में सत्ता परिवर्तन रैली का आयोजन किया गया था, जिसमें सांसद दीपेंद्र हुड्डा गुहला से कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र हंस के हक में वोट के अपील करने पहुंचे थे। इस रैली में सांसद जयप्रकाश भी आए हुए थे, जब वह लोगों को संबोधित कर रहे थे तो स्टेज पर अधिक भीड़ होने के कारण वह परेशान हो गए और अपना संबोधन खत्म करते ही उनके पास खड़े एक बुजुर्ग को लात मार दी। बताया जा रहा है कि जिस बुजुर्ग को लात मारी गई है वह शहर के एक प्रतिष्ठित व्यापारी व नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश गोयल बताए जा रहे हैं। इस पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा था।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)