जींद (अनिल कुमार): हरियाणा के जींद में दो थानों ने लंबे समय से बिजली का बिल नहीं भरा, जिसके चलते उन्हें डिफाल्टर घोषित कर दिया गया। डिफाल्टर घोषित होने के बाद बिजली विभाग ने दोनों थानों के बिजली कनेक्शन काट दिए हैं। दरअसल, जींद जिले में सफीदों कस्बे के सिटी थाना और ग्रामीण थाने के लंबे समय से बिल बकाया है इसीलिए ये कार्रवाई की गई है।

बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया लंबे समय से थानों के बिल बकाया चल रहा था। कई बार बिल भरने के लिए अवगत भी कराया गया, लेकिन बावजूद इसके बिल नहीं भरा गया। अधिकारियों ने कहा कि 31 मार्च तक रिकवरी पर जोर दिया गया था, लेकिन थानों ने बिल नहीं भरा। ये मामला उच्च अधिकारियों के संज्ञान में ला दिया गया था, लेकिन पुलिस बिल भरने में फेल रही है। इसमें सिटी थाने का लगभग 8 लाख रुपए और ग्रामीण का लगभग 1.50 लाख रुपए बकाया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
कांग्रेस प्रवक्ता ने अरविंद केजरीवाल को बताया हरियाणा का दुश्मन, बोले- लोगों से माफी मांगे
NEXT STORY