Edited By Gourav Chouhan, Updated: 22 Jan, 2023 07:51 PM

30 जनवरी के बाद हरियाणा में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान शुरू होगा। इसकी तैयारियों को लेकर 25 जनवरी को कांग्रेस की बैठक भी बुलाई गई है।
बहादुरगढ़(प्रवीण) : भारत जोड़ो यात्रा खत्म होने के बाद हरियाणा में कांग्रेस का हाथ से हाथ जोड़ो अभियान शुरू हो जाएगा। कांग्रेस कार्यकर्ता हर विधानसभा क्षेत्र में जाकर लोगों के साथ जनसम्पर्क बढ़ाने का काम करेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुडा का कहना है कि 30 जनवरी के बाद हरियाणा में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान शुरू होगा। इसकी तैयारियों को लेकर 25 जनवरी को कांग्रेस की बैठक भी बुलाई गई है। उन्होंने कहा कि जनसम्पर्क के जरिए हाथ से हाथ जोड़ना है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि उनका मकसद जनता के सामने बीजेपी और जेजेपी सरकार की पोल खोलनी है। बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा की सफलता के बाद कांग्रेस के लिए हाथ से हाथ जोड़ो अभियान राजनीतिक तौर पर काफी महत्वपूर्ण अभियान साबित हो सकता है।
पूर्व मंत्री के घर पहुंचकर हुड्डा ने जताया शोक
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा बहादुरगढ़ में जगदीश नम्बरदार की मौत पर शोक जताने पहुंचे थे। पूर्व मंत्री मांगेराम राठी के बेटे जगदीश नम्बरदार ने आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। परिवार को सांत्वना देने के बाद भूपेंद्र हुड्डा ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की है। हुड्डा ने कहा कि इस मामले में कोई भी दोषी बचना नहीं चाहिए और निर्दोष फंसना नहीं चाहिए।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)