Edited By Gourav Chouhan, Updated: 08 Aug, 2022 04:00 PM

इस मुद्दे को लेकर बहस होती रही और कांग्रेस के सभी विधायकों ने सदन से वॉकआउट कर दिया। भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ सभी विधायक सदन की कार्यवाही छोड़कर बाहर चले गए।
चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन की कार्यवाही जारी है। कानून के मुद्दे को लेकर सूबे के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा में जमकर बहस हुई। राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर चर्चा करने के लिए विपक्ष काम स्थगित कर चर्चा करने की बात पर अड़ गया है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इस मुद्दे को लेकर 21 विधायकों ने ध्यानाकर्षण केंद्र लगाया है। इसलिए सभी को अपनी बात रखने का मौका दिया जाए। इसके बाद भी इस मुद्दे को लेकर बहस होती रही और कांग्रेस के सभी विधायकों ने सदन से वॉकआउट कर दिया। भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ सभी विधायक सदन की कार्यवाही छोड़कर बाहर चले गए।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)