Edited By Deepak Kumar, Updated: 09 Feb, 2025 04:31 PM
![congress sought applications for haryana civic elections](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_11image_11_52_448644826vote1-ll.jpg)
हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने कहा है कि कांग्रेस नगर निगम (पार्षद और मेयर) व नगर परिषद चेयरमैन का चुनाव पार्टी सिंबल पर लड़ने जा रही है। इसलिए चुनाव लड़ने के इच्छुक कांग्रेसी 11 फरवरी तक अपना आवेदन फार्म जमा करवा सकते हैं।
चंडीगढ़ (चंद्रशेखर धरणी): हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने कहा है कि कांग्रेस नगर निगम (पार्षद और मेयर) व नगर परिषद चेयरमैन का चुनाव पार्टी सिंबल पर लड़ने जा रही है। इसलिए चुनाव लड़ने के इच्छुक कांग्रेसी 11 फरवरी तक अपना आवेदन फार्म जमा करवा सकते हैं। कोई कांग्रेसजन नगर परिषद के वार्ड पार्षद का चुनाव लड़ना चाहता है तो वह प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा स्थानीय निकाय चुनाव के लिए गठित की गई अपने जिले की समिति से संपर्क कर सकता है। ताकि उसके पार्टी चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ने या ना लड़ने पर विचार किया जा सके। नगर पालिका का कोई भी चुनाव पार्टी चिन्ह पर नहीं लड़ा जाएगा। क्योंकि यह भाईचारे का चुनाव होता है।
चौधरी उदयभान ने बताया कि आवेदक प्रदेश कांग्रेस द्वारा गठित की गई स्थानीय निकाय चुनाव जिला समिति के इंचार्ज अथवा संयोजक को 11 फरवरी को शाम 5 बजे तक अपना-अपना आवेदनपत्र अवश्य जमा करवा दें। ताकि आगे की कार्यवाही अविलंब पूरी की जा सके।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस ने बैठक कर बैलेट पेपर से चुनाव करवाने की मांग उठाने का फैसला लिया है। इसके संबंध में सोमवार को पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग में जाकर गुहार लगाएगा। साथ ही उदयभान ने बताया कि प्रदेश में एससी और ओबीसी को रिजर्वेशन के मुताबिक सीटें नहीं दी जा रही हैं। इस मुद्दे को भी चुनाव आयोग के समक्ष उठाया जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)