कांग्रेस की गाड़ी चलने वाली नहीं, क्योंकि इनकी पटरी ही खराब है: अनिल विज

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 12 Dec, 2024 05:15 PM

congress s car is not going to run because its tracks are bad anil vij

हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन और श्रम मंत्री अनिल विज ने एक बार फिर से कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला किया है। विज ने कहा कि हमने तो पहले ही कह दिया था कि पप्पू फेल हो गया है।

चंडीगढ़ (चंद्रशेखर धरणी) : हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन और श्रम मंत्री अनिल विज ने एक बार फिर से कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला किया है। विज ने कहा कि हमने तो पहले ही कह दिया था कि पप्पू फेल हो गया है। अब उनके साथियों ने भी कह दिया है कि यह रिजेक्ट हो गया है। इससे उनकी गाड़ी चलने वाली नहीं है।

विज ने कहा कि गाड़ी तो इनकी किसी से भी चलने वाली नहीं है, क्योंकि इनकी पटरी ही खराब है, जिसकी पटरी खराब है, उसकी गाड़ी कहां से चलेगी ?

“पीएम मोदी को किसानों की पूरी चिंता”

आंदोलनकारी किसान नेताओं की ओर से केंद्र सरकार पर अपनी अनदेखी का आरोप लगाए जाने पर अनिल विज ने कहा कि नरेंद्र मोदी को किसानों की पूरी चिंता है। वह हमेशा ही किसानों के हित की बात करते हैं। उनकी प्रेरणा से ही हरियाणा सभी फसलों का एमएसपी दे रहा है। उनसे प्रेरणा लेकर पड़ोसी राज्यों को भी अपने-अपने राज्य में किसानों को उनकी फसल का एमएसपी देना चाहिए।

IRTC की तरह मिलेगा खाना

रोडवेज कर्मचारियों की ओर से ड्यूटी के दौरान ढाबे पर बस रोकने को मजबूरी बताए जाने पर अनिल विज ने कहा कि जो व्यक्ति काम करेगा, वह खाना तो खाएगा ही, लेकिन बस को ढाबे पर रोकने की बजाए इसका विकल्प तलाशा जाएगा, जिससे बस के ड्राइवर और कंडक्टर को बस स्टैंड पर ही खाना मिल सके। इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को कहा है कि वह रेलवे में खाने की व्यवस्था करने वाले आईआरटीसी का अध्ययन करें और उसी की तर्ज पर हर बस स्टैंड पर खाने की व्यवस्था की जाए। इसके बाद किसी भी चालक और कंडक्टर को अपनी बस ढाबे पर नहीं रोकनी पड़ेगी।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!