कांग्रेस ने EVM की निष्पक्षता पर फिर उठाए सवाल, कहा- बैलेट पेपर से हों निकाय चुनाव

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 10 Feb, 2025 07:18 PM

congress raised questions on impartiality of evm civic election ballot paper

हरियाणा में निकाय चुनाव का ऐलान होते हुए कांग्रेस ने फिर से ईवीएम की निष्पक्षता पर सवाल उठा दिया है। सोमवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदय भान के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं ने हरियाणा के चुनाव आयुक्त धनपत सिंह से मुलाकात करके निकाय

चंडीगढ़ (चंद्र शेखर धरणी) : हरियाणा में निकाय चुनाव का ऐलान होते हुए कांग्रेस ने फिर से ईवीएम की निष्पक्षता पर सवाल उठा दिया है। सोमवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं ने हरियाणा के चुनाव आयुक्त धनपत सिंह से मुलाकात करके निकाय चुनाव ईवीएम से करवाने की बजाए बैलेट पेपर से करवाने की मांग उठाई। 

चुनाव आयोग से मिलने वालों में कांग्रेस विधायक अशोक अरोड़ा, गीता भुक्कल, पूर्व मंत्री कर्ण दलाल समेत कई नेता मौजूद रहे। चुनाव आयुक्त से मुलाकात के बाद उदयभान ने कहा कि निकाय चुनाव ईवीएम की बजाए बैलेट पेपर से होने चाहिए। क्योंकि ईवीएम से चुनाव में धांधली की संभावनाएं अधिक रहती हैं। 

उदयभान ने कहा कि उत्तराखंड में अगर चुनाव बैलेट पेपर से हो सकता है तो हरियाणा में क्यों नहीं।ईवीएम के लेकर सुप्रीम कोर्ट और होईकोर्ट में कई मामले भी लंबित है ऐसे में ईवीएम से चुनाव नहीं होने चाहिए।

उदयभान ने निकाय चुनाव में हुए आरक्षण पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस चुनाव में एससी आरक्षण सही नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में कुल सीटों में तो बढ़ोतरी हुई है लेकिन अनुसूचित जाति की सीटों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। उन्होंने साफ किया कि पालिका चुनाव पार्टी सिंबल पर नहीं लड़ा जाएगा। निकाय चुनाव देरी से करवाए जाने पर उदयभान ने सरकार को घेरते हुए कहा कि सरकार साफ करे कि यह चुनाव देरी से क्यों हो रहे हैं। निकाय चुनाव को लेकर जारी होने वाले घोषणा पत्र पर उदयभान ने कहा कि मंगलवार को इस संबंध में कांग्रेस ने बैठक बुलाई है।

दिल्ली चुनाव परिणाम को लेकर उदयभान ने कहा कि दिल्ली में हमने जिन सीटों के उम्मीद की थी वह सिटी हमें नहीं मिली लेकिन हमारा वोट प्रतिशत बड़ा है पहले हमारा वोट प्रतिशत 4 प्रतिशत था जबकि अब बढक़र 6.4 प्रतिशत हो गया है। कांग्रेस इंडिया गठबंधन के तहत आप के साथ मिलकर चुनाव लडऩा चाहती थी। लेकिन आप ने पहले ही सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का ऐलान कर दिया। अगर दोनों पार्टियां मिलकर चुनाव लड़ती तो दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार बन सकती थी।

हरियाणा में पिछले चार माह के दौरान नेता प्रतिपक्ष का चुनाव नहीं होने पर कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने कहा कि विधानसभा का बजट सत्र जल्द होने जा रहा है। विधानसभा के बजट सत्र से पहले-पहले नेता प्रतिपक्ष के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!