Edited By Deepak Kumar, Updated: 09 Feb, 2025 06:16 PM
आज हिसार में कांग्रेस सांसद जय प्रकाश हिसार पहुंचे और अपने कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात भी की। इस दौरान कांग्रेस के सांसद जयप्रकाश ने निगम चुनाव में कांग्रेस की जीत का दावा किया है।
हिसार (विनोद सैनी): हरियाणा में निकाय चुनाव को लेकर अब राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। हिसार से कांग्रेस के सांसद जयप्रकाश ने निगम चुनाव में कांग्रेस की जीत का दावा किया है। आज हिसार में कांग्रेस संसद जय प्रकाश हिसार पहुंचे और अपने कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात भी की। मुलाकात के समय कार्यकर्ताओं की समस्याओं को सुना और निकाय चुनाव को लेकर भी चर्चा की गई।
कांग्रेस के सांसद जयप्रकाश ने कहा पार्टी प्लेटफॉर्म पर सिंबल पर चुनाव लड़ने का फैसला लिया गया है ।सांसद जयप्रकाश ने कहा बेरोज़गारी महंगाई और दूसरे तमाम मुद्दों को लेकर निकाय चुनाव में कांग्रेस घर घर जायेगी। उन्होंने बताया निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस ने आवेदन आमंत्रित किये है ।सांसद जयप्रकाश ने हिसार एयरपोर्ट , दिल्ली चुनाव के परिणाम और आम आदमी पार्टी पर भी चुटकी ली है और कहा कि आप को भी पता चल गया कांग्रेस की ताकत का।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)