कांग्रेस MP दीपेंद्र हुड्डा बोले- बजरंग पूनिया को धमकी मिलना गंभीर मामला...BJP पर भी जमकर साधा निशाना

Edited By Manisha rana, Updated: 10 Sep, 2024 08:54 AM

congress mp deepender hooda said threats to bajrang punia serious matter

रोहतक से लोकसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा है। दीपेंद्र हुड्डा का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार के कार्यकाल में अपराध और क्राइम रेट में हरियाणा नंबर वन बन गया है।

रोहतक (दीपक भारद्वाज) : रोहतक से लोकसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा है। दीपेंद्र हुड्डा का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार के कार्यकाल में अपराध और क्राइम रेट में हरियाणा नंबर वन बन गया है। ओलंपियन पहलवान बजरंग पूनिया को धमकी आना बेहद गंभीर मामला है। बजरंग को मिली इस धमकी के मामले की सरकार को पूरी जांच करवानी चाहिए। दीपेंद्र हुड्डा बादली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार कुलदीप वत्स का नॉमिनेशन फॉर्म भरवाने पहुंचे थे। यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए दीपेंद्र हुड्डा प्रदेश की भाजपा सरकार पर हमलावर दिखाई दिए।

दीपेंद्र हुड्डा का कहना है कि इस बार प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। प्रचंड बहुमत के साथ प्रदेश में भूपेंद्र हुड्डा के नेतृत्व में सरकार बनेगी। क्योंकि भाजपा के कुशासन से प्रदेश का हर वर्ग परेशान है। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप वत्स समर्थकों की भारी भीड़ के साथ अपना चुनावी नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे थे। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि दीपेंद्र हुड्डा उनके आदर्श हैं और वे चाहते हैं कि दीपेंद्र हुड्डा प्रदेश के मुख्यमंत्री बने। उन्होंने कहा कि इस भाजपा सरकार में प्रदेश का हर वर्ग परेशान है और इस सरकार से छुटकारा चाहता है। इसलिए प्रदेश में अबकी बार कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। इस मौके पर बेरी से कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर रघुवीर सिंह कादयान भी मौजूद रहे।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!