Edited By Mohammad Kumail, Updated: 15 Jul, 2023 08:25 PM

बरोदा से कांग्रेस विधायक इंदुराज नरवाल ने बीजेपी-जेजेपी सरकार पर बरोदा हल्के की जनता से किए वायदे और घोषणाओं को पूरा नहीं करवाने को लेकर निशाने पर लिया। इतना ही नहीं इंदुराज नरवाल ने बरोदा हल्के के साथ भेदभाव करने का भी आरोप लगाया है...
गोहाना (सुनील जिंदल) : बरोदा से कांग्रेस विधायक इंदुराज नरवाल ने बीजेपी-जेजेपी सरकार पर बरोदा हल्के की जनता से किए वायदे और घोषणाओं को पूरा नहीं करवाने को लेकर निशाने पर लिया। इतना ही नहीं इंदुराज नरवाल ने बरोदा हल्के के साथ भेदभाव करने का भी आरोप लगाया है। विधायक इंदुराज नरवाल ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को एक खुला पत्र लिखा है। इस खुले पत्र में इंदुराज नरवाल ने मांग की है जब बरोदा हल्के का उपचुनाव था तब मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और मंत्री जाने क्या क्या वायदे और घोषणाएं कर कर गए थे। इंदुराज नरवाल ने यह भी कहा जो विकास बरोदा में हुआ यह कांग्रेस की भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सरकार में हुआ है। उन्होंने सीएम से खुले पत्र के माध्यम से जो भी उप चुनाव के दौरान वायदे किए थे उन्हें पूरा करने की मांग की है।
बरोदा हल्के से कांग्रेस विधायक इंदुराज नरवाल ने प्रेस वार्ता कर बताया कि बीजेपी और जेजेपी की गठबंधन को एक खुला पत्र लिखा है। इस पत्र में वे सारी घोषणा और वायदे हैं जोकि बरोदा के उपचुनाव के दौरान मुख्यमंत्री, डिप्टी सीएम और मंत्रियों ने किए थे। सीएम ने खुद बरोदा के लिए घोषणा की थी यहां पर आईएमटी, यूनिवर्सिटी, दो हॉस्पिटल महिला कॉलेज बनाए जाएंगे। मगर मेरे विधायक बनने के बाद एक भी घोषणा और वायदा सीएम ने नहीं पूरा किया है। मैंने सीएम पत्र लिख कर मांग की सीएम साहब आप अपने वायदों और घोषणाओं को पूरा कर दें, आप अपनी जुबान का मान रखें। मैंने विधानसभा में भी सीएम द्वारा की गई घोषणाओं को पूरा करने की मांग उठाई है। इन्होंने तो यहां की जनता के साथ भेदभाव किया है। रेल कोच फैक्ट्री मंजूर हो गई थी, जमीन अधिकरण हो चुका था मगर इन्होंने इसे यूपी शिफ्ट करने का काम किया। यहां बीजेपी और जेजेपी सरकार में कोई विकास कार्य नहीं हुआ जो भी विकास हुआ वह कांग्रेस की भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सरकार में हुआ है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)