Edited By Saurabh Pal, Updated: 12 Aug, 2023 12:17 PM

हरियाणा व केंद्र में सत्ता के लिए जद्दोजहद कर रही कांग्रेस पार्टी आगामी लोकसभा से पहले हरियाणा में विधानसभा स्तर तक नियुक्तियां करेगी। इसको लेकर शनिवार को हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी दीपक बावरिया एक बैठक कर रहे हैं। इस बैठक में संगठनात्मक...
दिल्ली(कमल कंशल): प्रदेश में वर्षों से बिना संगठन के चल रही कांग्रेस पार्टी के संगठन के गठन की संभवानाएं हैं। हरियाणा व केंद्र में सत्ता के लिए जद्दोजहद कर रही कांग्रेस पार्टी आगामी लोकसभा से पहले हरियाणा में विधानसभा स्तर तक नियुक्तियां करेगी। इसको लेकर शनिवार को हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी दीपक बाबरिया एक बैठक कर रहे हैं। इस बैठक में संगठनात्मक नुयुक्तियों को लेकर कांग्रेस पदाधिकारियों से फीडबैक लिया जा रहा है।
दिल्ली के नॉर्थ एवेन्यू में चल रही दीपक बाबरिया की अध्यक्षता में बैठक हरियाणा कांग्रेस की संगठानात्म नियुक्तियों को लेकर काफी अहम माना जा रहा है। गौरतलब है कि इस बैठक में रोहतक लोकसभा और विधानसभा क्षेत्र के तमाम नेता मौजूद हैं। इस बैठक के द्वारा दीपक बाबरिया 2024 के लोकसभा और संगठन में नियुक्तियों को लेकर फीडबैक लिया जा रहा है। फीडबैक के बाद आसार हैं कि जल्द की प्रदेश भर में कांग्रेस के संगठन की घोषणा की जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)