Edited By Manisha rana, Updated: 09 Nov, 2024 03:45 PM
हाजिरी भरने के लिए हरियाणा कांग्रेस के नेता बिना बुलाए वायनाड पहुंच रहे ताकि प्रियंका गांधी गांधी के आगे नंबर बन सके लेकिन ऐसे नेताओं को पार्टी की तरफ से निर्देश जारी करके कहा गया है कि बिना बुलाए वहां न जाए।
चंडीगढ़ : हाजिरी भरने के लिए हरियाणा कांग्रेस के नेता बिना बुलाए वायनाड पहुंच रहे ताकि प्रियंका गांधी गांधी के आगे नंबर बन सके लेकिन ऐसे नेताओं को पार्टी की तरफ से निर्देश जारी करके कहा गया है कि बिना बुलाए वहां न जाए। हरियाणा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान ने इस संबंध में एक परिपत्र जारी किया है।
कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा और विधायक विनेश फोगाट के वायनाड पहुंचने के बाद प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी नेताओं व कार्यकत्र्ताओं को प्रियंका गांधी का चुनाव प्रचार करने जाने से रोका है। उदयभान ने जारी परिपत्र में पार्टी नेताओं और कार्यकत्र्ताओं से कहा है कि वे स्वयं के स्तर पर फैसला कर प्रचार करने के लिए वायनाड न जाएं। जिन कार्यकत्र्ताओं की वायनाड में ड्यूटी लगाई जाएगी, उन्हें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा सूचित किया जाएगा। उदयभान का कहना है कि वायनाड में कार्यकत्र्ताओं की संख्या और काम को लेकर रणनीति बनाई गई है, उसके आधार पर जिम्मा सौंपा जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)