Edited By Isha, Updated: 17 Mar, 2025 08:43 PM

वित्त मंत्री के रूप में प्रदेश के मुखिया नायब सिंह सैनी ने अपना पहला बजट पेश किया इसे लेकर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने इसे अब तक का उनके जीवन काल का सबसे बेहतरीन बजट बताते हुए कहा
चंडीगढ़(धरणी): वित्त मंत्री के रूप में प्रदेश के मुखिया नायब सिंह सैनी ने अपना पहला बजट पेश किया इसे लेकर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने इसे अब तक का उनके जीवन काल का सबसे बेहतरीन बजट बताते हुए कहा कि यह हरियाणा को बहुत आगे ले जाने वाला बजट है। बिना नेता प्रतिपक्ष की कांग्रेस को लेकर उन्होंने कई कटाक्ष करते हुए कांग्रेस को खाली कनस्तर बताया। उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष में रहने के दौरान वह सही ढंग से सत्ता नहीं चला पाए और विपक्ष में रहने के दौरान उन्होंने सही विपक्ष का किरदार नहीं निभाया। कांग्रेस पार्टी की आपसी लड़ाई कांग्रेस को ले डूब रही है। उनसे कई विषयों पर हुई बातचीत के कुछ अंश आपके सामने प्रस्तुत है:-
प्रशन:- आज पेश हुए बजट में आपके तीनों विभाग ऊर्जा -श्रम एवं परिवहन के लिए आपको क्या नजर आया ?
उत्तर:- नायबसिंह सैनी जी द्वारा पेश किया गया बजट भविष्य को मजबूत करने वाला बजट है। देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का सपना है कि विकसित भारत बने उसे साकार करने को लेकर यह रोड मैप तैयार किया गया है। हर वर्ग -हर क्षेत्र को लेकर इसमें प्रावधान बनाया गया है। विकास को हरियाणा के चप्पे-चप्पे तक पहुंचाने की इसमें स्कीमें है। मैं सात बार का विधायक हूं और बहुत से बजट देख चुका हूं उनमें से यह सबसे बेहतरीन बजट है।
प्रशन:- आपके तीनों विभागों में इस बजट के तहत क्या नया होने जा रहा है ?
उत्तर:- मेरे तीनों विभागों परिवहन- लेबर और बिजली विभाग के लिए मैंने जो जो सुझाव रखे थे उन सभी को इसमें शामिल किया गया है। बिजली विभाग में जो सबसे बड़ा काम 800 मेगावाट के थर्मल प्लांट की इसमें बात की गई है। हिसार में एक और पानीपत में दो और प्लांट लगाने की इसमें बात कही गई है। हम रोडवेज का भी बेडा बढ़ाना चाहते हैं नई बसें लाने का भी इसमें प्रावधान किया गया है। प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए हम इलेक्ट्रिक बसे एक समय सीमा के अंतर्गत लाना चाहते हैं। गुड़गांव बस स्टैंड पर मैं खुद गया था मिलेनियम सिटी होने के बावजूद धूल से भरे एरिया पर बसें चल रही थी, बहुत से बस स्टैंड जो खराब है उन पर काम होने की बात कही गई है। लेबर विभाग में मेरी इच्छा है कि सभी जगह ईएसआई अस्पताल खोलें उसकी भी बात की गई है।
प्रशन:- कांग्रेस आरोप लगा रही है कि कर्ज से डूबा हुआ विजन पेश हुआ है ?
उत्तर:- कांग्रेस सरकार के दौरान बजट और लोन की परसेंटेज क्या थी कांग्रेस को यह बात जनता को बतानी चाहिए, हमारी उससे काफी कम है और हमने 12 लाख करोड़ की जीडीपी का बजट पेश किया है जो कि हरियाणा के इतिहास में पहली बार हुआ है। यह बजट हरियाणा को बहुत आगे ले जाने वाला है। इसमें 3 फीसदी की सीमा जो है उससे कम है। उससे बढ़ाया नहीं गया है।
प्रशन:- आपके ड्रीम प्रोजेक्ट अंबाला में एयरपोर्ट कब तक शुरू होने की उम्मीद है ?
उत्तर:- अंबाला छावनी का एयरपोर्ट पूरी तरह से तैयार हो चुका है। उसमें सभी प्रावधान पूरे कर दिए जा चुके हैं। बिल्डिंग बन चुकी हैं। सिक्योरिटी इक्यूपमेंट लग चुके है। फर्नीचर आ चुका है। इसे लेकर मैंने केंद्रीय मंत्री जी को पत्र लिखा था, अंबाला से श्रीनगर, अंबाला से लखनऊ की एयरलाइंस के बारे में उन्होंने लिखा है जिसकी स्वीकृति मिल चुकी है। एक कंपनी से हरियाणा सरकार ने एमओयू किया हुआ है कंपनी ने बैठक के दौरान कहा था कि अंबाला से जम्मू और अयोध्या फ्लाइट चलाने के लिए वह पूरी तरह से तैयार हैं। जेट एयरवेज ने भी अंबाला से एयरलाइंस चलाने के लिए इच्छा जाहिर की है। केंद्रीय मंत्री जी से मै भी मिला था तो उन्होंने इंडिगो कंपनी की एयरलाइंस भी अंबाला से चलवाने की बात कही थी यानी बहुत सी कंपनियां अंबाला से फ्लाइट शुरू करने की इच्छा जाहिर कर रही है। क्योंकि अंबाला छावनी एक जंक्शन है। सभी क्षेत्रों से यहां गाडियां - बसे आती जाती हैं। यह जीटी रोड पर मौजूद है। बाकी सभी एयरपोर्ट ब्रांच लाइनों पर है लेकिन यह जंक्शन है। इसलिए एयरलाइंस की कंपनियों को यहां से अच्छी सवारी मिलने की उम्मीद है। उनकी कैलकुलेशन में यह कंपनी के फायदे में है। वह यह अनुमान लगाते हैं कि कितने लोग गाड़ी पर रोजाना जाते हैं तो क्या इनमें से कुछ सैकड़ो लोग हवाई यात्रा नहीं करेंगे। उनकी यह स्टडी है इसलिए वह इसमें काफी इच्छा जाहिर कर रहे हैं।
प्रशन:- आजादी के लिए कुर्बान होने वाले देशभगतों के सम्मान में बनाए जाने वाला स्थान आपका ड्रीम प्रोजेक्ट है, वह कब तक कंप्लीट होगा ?
उत्तर:- आजादी की पहली लड़ाई 1857 में यानि कांग्रेस के जन्म से 28 साल पहले लड़ी गई थी और उस हकूमत के खिलाफ लड़ी गई थी जिसका कभी सूरज नहीं डूबता था। सशस्त्र लड़ाई लड़ी गई थी। लेकिन उन्हें जो स्थान इतिहास में मिलना चाहिए था वह नहीं मिला। अनेकों क्रांतिकारियों को पेड़ों से बांध बांधकर गोलियां मारी गई थी। मैंने उसे पर काफी स्टडी की थी। 20- 25 साल मैंने इसे बनवाने के लिए संघर्ष भी किया। अब उनकी याद में लगभग 550 करोड़ की लागत से स्मारक बनकर तैयार हो रहा है। सिविल वर्क पूरा हो चुका है छोटे-मोटे काम रह रहे हैं। इंटीरियर क्योंकि इसमें सारे सीन क्रिएट किया जा रहे हैं। जहां जैसे घटनाएं हुई थी वह किले और सैनिक बनाए जा रहे हैं हाथी घोड़े बनाए जा रहे हैं। हमारी चाहत है कि जब व्यक्ति उसमें देखने जाए तो 1857 में कैसा क्या था, किस-किस जगह क्या-क्या हुआ था, किस-किस अंग्रेज की कोठी को आग लगाई गई थी, वह कोठियां बना कर दिखाना चाहते हैं। हमने कश्मीरी गेट, झांसी की रानी का किला वह स्थान हमने वहां बनाया है। हिंदुस्तान के बड़े-बड़े इतिहासकारों की मैंने कमेटी बनाई वह कमेटी सारे तथ्यों का अध्ययन करके उसके आधार पर हम इस किले को बना रहे हैं।
प्रश्न :- क्या आपके इन दोनों ड्रीम प्रोजेक्ट के उद्घाटन के लिए देश के प्रधानमंत्री को भी आप इनवाइट करेंगे उत्तर:- मैंने प्रधानमंत्री जी को इसके लिए पत्र लिखा है और सारे प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से मैंने उन्हें लिखा है और मुझे उम्मीद है कि वह इसके उद्घाटन के लिए जरूर पहुंचेंगे।
प्रशन:- बिना नेता प्रतिपक्ष के कांग्रेस पार्टी इस सदन में देखी जा रही है क्या कहेंगे ?
उत्तर:- कांग्रेस में बहुत ज्यादा झगड़ा है। आपस में यह लोग बैठ भी नहीं सकते। मेरी जानकारी अनुसार कुछ विधायक भूपेंद्र सिंह हुड्डा का नाम ले रहे हैं, लेकिन हाई कमान इन्हें नहीं बनाना चाहते, वह किसी और को बनाना चाहते हैं। इसी संघर्ष में नेता प्रतिपक्ष नहीं बनाया जा रहा। यह पहली बार है कि नेता प्रतिपक्ष नहीं है और हरियाणा वासियों ने बहुत अच्छा काम किया कि भाजपा की सरकार बनाई। अगर किसी कारण इनकी सरकार बन जाती तो 6 महीने तक मुख्यमंत्री तक नहीं बना पाए। राजनीतिक दलों के दो पार्ट होते हैं अगर सत्ता में है तो शासन चलाना। अगर विपक्ष में है तो विपक्ष की भूमिका निभाना। जब-जब कांग्रेस को सरकार बनी तो यह सत्ता की भूमिका भी सही से नही निभा पाए और विपक्ष में यह लगभग 10-12 साल से बैठे हैं यह विपक्ष भूमिका भी सही ढंग से नहीं निभा पाए हैं यह केवल खाली कनस्तर है।