Edited By Manisha rana, Updated: 25 Sep, 2024 11:39 AM
हरियाणा में विधानसभा चुनाव के बीच रेवाड़ी जिले की बावल सीट से कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. एमएल रंगा ने अपनी ही पार्टी को दमनकारी कह दिया। कहा जा रहा है कि पत्रकारों से बातचीत के दौरान उनकी जुबान फिसल गई और उन्होंने अपनी पार्टी का नाम लेकर कहा कि मुझे तो...
रेवाड़ी : हरियाणा में विधानसभा चुनाव के बीच रेवाड़ी जिले की बावल सीट से कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. एमएल रंगा ने अपनी ही पार्टी को दमनकारी कह दिया। कहा जा रहा है कि पत्रकारों से बातचीत के दौरान उनकी जुबान फिसल गई और उन्होंने अपनी पार्टी का नाम लेकर कहा कि मुझे तो एक ही बात लग रही कि पूरा राज्य और हल्का कांग्रेस की दमनकारी नीतियों से और जनता कांग्रेस की कुरीतियों से परेशान हैं। तभी पीछे खड़े एक व्यक्ति ने उन्हें टोका, तो डॉ. रंगा ने मीडिया से दोबारा बाइट लेने को कहने लगे।
डॉ. एमएल रंगा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा हैं। बता दें कि डॉ. एमएल रंगा पहली बार इसी सीट से साल 2000 में विधायक बने थे। इनेलो के पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला की सरकार में उन्होंने हरियाणा का स्वास्थ्य मंत्री बनाया गया था। इसके बाद वह कांग्रेस में शामिल हो गए थे। साल 2019 के चुनाव में भी डॉ. रंगा को इसी सीट उम्मीदवार बनाया गया था। हालांकि, उस समय वह बीजेपी कैंडिडेट से बुरी तरह हार गए थे।
कांग्रेस ने रंगा को दोबारा इस सीट से चुनावी मैदान में उतारा
दरअसल, इस बार के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस में बावल सीट के लिए टिकट को लेकर काफी मंथन किया गया था। इस सीट से 52 दावेदारों ने टिकट के लिए आवेदन किया था और आखिर में कांग्रेस ने डॉ. रंगा को ही दोबारा इस सीट से चुनावी मैदान में उतारा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)