कांग्रेस प्रत्याशी ने नहीं भरा नॉमिनेशन, सर्वसम्मति से भाजपा की बनी चेयरपर्सन...अब गुहला पर नजर

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 23 Dec, 2024 04:31 PM

congress candidate did not file nomination unanimously bjp chairperson

कैथल के सीवन पंचायत समिति चुनावों में सोमवार को बड़ा उलटफेर देखने को मिला, जहां कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी मैदान में नहीं उतारा। इस राजनीतिक घटनाक्रम का फायदा उठाते हुए भाजपा ने बलविंद्र कौर को सर्वसम्मति से चेयरपर्सन की कुर्सी पर बैठा दिया।

कैथल (जयपाल रसूलपुर) : कैथल के सीवन पंचायत समिति चुनावों में सोमवार को बड़ा उलटफेर देखने को मिला, जहां कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी मैदान में नहीं उतारा। इस राजनीतिक घटनाक्रम का फायदा उठाते हुए भाजपा ने बलविंद्र कौर को सर्वसम्मति से चेयरपर्सन की कुर्सी पर बैठा दिया। नगर परिषद के कुल 16 सदस्यों में से 12 भाजपा के पक्ष में थे, जिससे यह जीत भाजपा के लिए आसान हो गई।

गौरतलब है कि पंचायत समिति सीवन की चेयरपर्सन मनजीत कौर के खिलाफ पंचायत समिति के सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव दिया था। जिसके लिए आज वोटिंग हुई थी। इसमें मनजीत कौर को चेयरपर्सन के पद से हटा दिया गया था। सदस्यों उनके ऊपर विकास कार्य न करवाने के आरोप लगाए थे। चेयरपर्सन को पद से हटाने के बाद से वाइस चेयरमैन लाभ सिंह कसौर इस पद को संभाल रहे थे। 

PunjabKesari

12 नवंबर को गई थी चेयरपर्सन की कुर्सी

बता दें कि 12 नवंबर को खंड कार्यालय सीवन में अतिरिक्त उपायुक्त दीपक बाबूलाल कारवा की अगुवाई में बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में पंचायत समिति के 16 सदस्यों में से 13 सदस्य मौके पर पहुंचे और अविश्वास प्रस्ताव की प्रक्रिया में भाग लिया। इसमें से 12 सदस्यों ने पूर्व चेयरपर्सन मनजीत कौर के खिलाफ मतदान किया। इस वोटिंग के आधार पर अविश्वास प्रस्ताव को पारित कर दिया गया और मनजीत कौर को चेयरपर्सन के पद से हटा दिया गया था।

PunjabKesari

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!