Edited By Gourav Chouhan, Updated: 12 Aug, 2022 09:44 PM

फिरोजपुर झिरका से विधायक मामन खान को सोशल मीडिया पर एक वीडियो के माध्यम से धमकी दी गई है। इससे पहले भी उन्हे हरियाणा गौ रक्षक दल ने भी धमकी थी और धमकी में उन्हे चंडीगढ़ आने पर टांग तोड़ देने की बात कहीं गई थी।
नूंह(एके बघेल): फिरोजपुर झिरका से विधायक मामन खान को सोशल मीडिया पर एक वीडियो के माध्यम से धमकी दी गई है। इससे पहले भी उन्हे हरियाणा गौ रक्षक दल ने भी धमकी दी थी और धमकी में उन्हे चंडीगढ़ आने पर टांग तोड़ देने की बात कहीं गई थी। जिसके बाद मामन खान व आफताब अहमद ने पुलिस कप्तान वरुण सिंगला के साथ मुलाकात करते हुए बातचीत भी की। पुलिस कप्तान से मिलने के बाद मामन खान ने कहा कि विधानसभा सत्र में कुछ मुद्दे उठाए थे, उस पर गौ रक्षक कल के एक व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल किया गया है। उन्होंने कहा कि इसके सिलसिले में हम आज पुलिस कप्तान से मिले हैं। वहीं आफताब अहमद ने कहा कि हरियाणा में कानून व्यवस्था चरमराई हुई है और आए दिन विधायकों को धमकी दी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी 5 विधायकों को धमकी दी जा चुकी है और अब फिरोजपुर झिरका के विधायक मामन खान को भी धमकी दी गई है। इससे साफ जाहिर होता है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)