हिसार के अग्रसैन मेड़िकल कॉलेज पहुंचे सीएम सैनी, खेल परिसर और कन्या छात्रावास का किया उद्घाटन

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 28 Nov, 2024 07:14 PM

cm saini reached agrasain medical college hisar inaugurated sports

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरुवार को ‌हिसार के महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज, अग्रोहा में बनें खेल परिसर और कन्या छात्रावास का उद्घाटन किया।

चंडीगढ़ (चंद्र शेखर धरणी) : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरुवार को ‌हिसार के महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज, अग्रोहा में बनें खेल परिसर और कन्या छात्रावास का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने महाराजा अग्रसेन को नमन करते हुए कहा कि यह कॉलेज महाराजा अग्रसेन जी के मानव सेवा के अभियान को निरंतर जारी रखेगा। 

उन्होनें कहा कि ओपी जिंदल ने जो पौधा लगाया था, वो आज वट वृक्ष बन गया है, ये हमारे लिए गर्व की बात है। यह मेडिकल कॉलेज हर व्यक्ति को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के हमारे लक्ष्य को पूरा करने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। नायब सिंह सैनी ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में ये दो नई सुविधाएं विद्यार्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी रहेंगी। 4 एकड़ में  बने खेल परिसर में तीन मल्टीपर्पज हॉल, स्विमिंग पूल, जिम, योग कक्ष व रेस्टोरेंट बनाए गए हैं। इस पर 10 करोड़ रुपये की लागत आई है। 5 करोड़ 70 लाख रुपये की लागत से तीन एकड़ में बने छात्रावास में 54 कमरे बनाये गये हैं, जिससे ‌छात्राओं को बेहतर आवासीय सुविधा उपलब्ध  होगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने संस्थान को अपने ऐच्छिक कोष से 31 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की।

PunjabKesari

अग्रोहा की महान विरासत को राखीगढ़ी की तर्ज पर करेंगे संरक्षित

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने अग्रोहा के पुरातात्विक स्थल की खुदाई की मंजूरी दी है। इससे अग्रोहा की प्राचीन विरासत के जल्द की उजागर होने की उम्मीद जगी है। इस महान विरासत को राखीगढ़ी की तर्ज पर संरक्षित करेंगे। उन्होंने कहा कि महाराजा अग्रसेन ने हरियाणा की धरती से 'एक रुपया-एक ईंट' का सिद्धांत देकर समाजवाद और गणतंत्र को साकार किया। आज जब हम अपने गणतंत्र का अमृत महोत्सव मना रहे हैं, तो अग्रोहा गणतंत्र पर हमें विशेष गर्व है। महाराजा अग्रसेन का यह गणतंत्र वर्तमान समय में दुनिया के सबसे बडे गणतंत्र भारत की नींव है। 

हरियाणा सरकार ने महाराजा अग्रसेन की शिक्षाओं और सिद्धांतों को याद रखते हुए हिसार हवाई अड्डे का नाम महाराजा अग्रसेन जी के नाम पर रखा है। एयरपोर्ट का काम अंतिम चरण में चल रहा है, इसका जल्द उद्घाटन किया जाएगा। इससे हरियाणा, पंजाब और राजस्थान को लाभ होगा। एयरपोर्ट के बनने से यह क्षेत्र इंड्रस्टी जॉन कॉरिडोर के रूप में विकसित होगा, जिससे लोगों को लाभ मिलेगा।

PunjabKesari

चिकित्सा इन्फ्रास्ट्रक्चर को लगातार किया जा रहा सुदृढ़

सीएम सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश को मेडिकल हब बनाने का विजन रखा है। उनके इस विजन को साकार करने के लिए हरियाणा में लगातार चिकित्सा इन्फ्रास्ट्रक्चर को सुदृढ़ किया जा रहा है। हरियाणा सरकार हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज स्थापित कर रही है। इस समय प्रदेश में मेडिकल कॉलेजों की संख्या 15 हो गई है। इनमें से 9 मेडिकल कॉलेज वर्तमान राज्य सरकार के कार्यकाल में खुले हैं तथा 9 निर्माणाधीन हैं। 

इसके अलावा, 3 जिलों फतेहाबाद, चरखी दादरी और पलवल में मेडिकल कॉलेजों के लिए जमीन का चयन कर लिया गया है। जल्द ही इनका निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। इससे प्रदेश में मेडिकल कॉलेजों की संख्या बढ़कर 27 हो जाएगी और एमबीबीएस की सीटें बढ़कर 3,485 हो जाएंगी। इनके अलावा, बाढसा, जिला झज्जर में राष्ट्रीय कैंसर संस्थान खोला गया है। माजरा, जिला रेवाड़ी में एम्स भी स्थापित किया जा रहा है। 

उन्होंने कहा कि पैरामेडिकल स्टाफ की कमी को पूरा करने के लिए करनाल में नर्सिंग कॉलेज व फिजियोथेरेपी कॉलेज खोले गए हैं। सफीदों में भी एक नर्सिंग कॉलेज खोला गया है। जिला फरीदाबाद, पंचकूला, कैथल, कुरुक्षेत्र व रेवाड़ी में सरकारी नर्सिंग कॉलेज खोले जा रहे हैं।

'फिट इंडिया मूवमेंट' को सफल बनाने के लिए हरियाणा सरकार संकल्पबद्ध

हरियाणा सरकार हेल्दी इंडिया बनाने की दिशा में प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किए गए 'फिट इंडिया मूवमेंट' को सफल बनाने के लिए संकल्पबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने किडनी रोगियों को सभी सरकारी अस्पतालों एवं मेडिकल कॉलेजों में मुफ्त डायलिसिस की सेवाएं गत 18 अक्टूबर से शुरू कर दी है। इसके अलावा, 70 साल से अधिक आयु के बुजुर्गों के लिए 'आयुष्मान भारत योजना' के तहत 10 लाख रुपये सालाना की मुफ्त इलाज सुविधा शुरू की है। 

उन्होंने कहा कि गरीब परिवारों के उपचार के लिए चिरायु आयुष्मान योजना शुरू की है। इसमें 1 लाख 80 हजार रुपये तक वार्षिक आय वाले परिवारों को 5 लाख रुपये वार्षिक का स्वास्थ्य कवर मिल रहा है। अब इसमें 3 लाख रुपये तक वार्षिक आय वाले परिवार भी शामिल किये गए हैं। अब तक प्रदेश में कुल 1 करोड़ 19 लाख चिरायु कार्ड बनाए जा चुके हैं। इस योजना में प्रदेश में 11 लाख 65 हजार मरीजों के इलाज के लिए 1,477 करोड़ रुपये के क्लेम दिये जा चुके हैं। हरियाणा देश का पहला राज्य है, जहां हेपेटाइटिस सी व बी की दवाइयां मुफ्त उपलब्ध करवाई जा रही हैं। प्रदेशवासियों के समय पर उपचार के लिए 635 एम्बुलेंस हर समय उपलब्ध हैं। 

कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि महाराजा अग्रसेन के पदचिन्हों पर चलते हुए हरियाणा सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आयुष्मान योजना के माध्यम से हर व्यक्ति को मुफ्त इलाज की सुविधा प्रदान कर रही है। इससे पहले, विधायक सावित्री जिंदल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!