Edited By Manisha rana, Updated: 21 Jun, 2024 09:51 AM
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर हिसार में राज्यस्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सीएम नायब सिंह सैनी ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर योग किया। बता दें कि बीते दिन वीरवार को बारिश के कारण योग दिवस कार्यक्रम के लिए प्रस्तावित ग्राउंड पूरी...
हिसार : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर हिसार में राज्यस्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सीएम नायब सिंह सैनी ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर योग किया। बता दें कि बीते दिन वीरवार को बारिश के कारण योग दिवस कार्यक्रम के लिए प्रस्तावित ग्राउंड पूरी तरह गीला हो चुका था। यहां बिछाए गए मैट भीग गए हैं। मंच भी पूरी तरह गीला हो गया। इसे देखते हुए कार्यक्रम की जगह बदल दी गई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा में 100 और स्थानों पर 60 दिनों के अंदर व्यामशालाएं खोली जाएंगी। 870 आयुष से जुड़े योग सहायक की नियुक्ति की गई हैं जो योग के साथ-साथ आयुष की डिस्पेंसरी में काम भी करते हैं। पहले ये 13-13 घंटे काम करते थे, अब सरकार ने निर्णय लिया है कि योग सिखाने की प्रक्रिया के तहत 3 घंटे योग करवायेंगे और उसके बाद 4 बजे तक डिस्पेंसरी में काम करेंगे। योग सहायकों को डाइटिशियन का परीक्षण दिया जाएगा, ताकि वे मरीजों की इस दिशा में सहायता कर सकें और हरियाणा को स्वस्थ की दृष्टि से फायदा दे सकें। हरियाणा को स्वस्थ रखना हमारा पहला लक्ष्य है।
सीएम सैनी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री नायब सिंह ने कहा कि योग हमारे जीवन का हिस्सा नहीं बल्कि हमारे जीवन जीने का तरीका है। स्वामी रामदेव ने योग को हमारे जीवन में उतारा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से योग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान मिली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से जब अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का प्रस्ताव रखा गया तो 177 देशों ने इस पर अपनी सहमति जताई। आज के वक्त में 200 से अधिक देशों में ये अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। आज की भागदौड़ की ज़िंदगी योग हमारी ऊर्जा का स्रोत है। कोरोना काल में जब तक वैकसीन नहीं आई थी, तब तक योग हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण साधन बना रहा। 1121 जगह को चिन्हित कर वहां पर योग और व्यायामशालाएं खोली गई। 714 से ज्यादा व्यायामशालाओं में योग और शारीरिक व्यायाम किया जाता है।
वहीं सोनीपत पुलिस ग्राउंड में जिला स्तरीय अंतराष्ट्रीय योग दिवस समारोह का आयोजन किया गया जिसमें राई से विधायक मोहनलाल बड़ौली और जिला प्रशासन के आला अधिकारियों ने जनता के साथ योग किया। इस दौरान योग कराने वाले शिक्षकों ने सोनीपत की आम जनता को योग के गुर सिखाए, तो योग करने से पहले छात्र छात्राओं की एक अद्भुत सांस्कृतिक कार्यक्रम की झलक देखने को मिली। इस मौके पर राई से विधायक मोहनलाल बड़ौली ने देशवासियों को योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)