Edited By Isha, Updated: 26 Dec, 2024 05:50 PM
छोटे साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह के बलिदान दिवस पर कुरुक्षेत्र में राज्य स्तरीय वीर बाल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की
चंडीगढ़ (चंद्रशेखर धरणी): छोटे साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह के बलिदान दिवस पर कुरुक्षेत्र में राज्य स्तरीय वीर बाल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि जब बच्चों के खेलने-कूदने का समय होता है, उस समय इन बच्चों ने देश और राष्ट्र धर्म की रक्षा के लिए अपने आपको कुर्बान करके बड़ी शहादत दी है। उन्होंने आज के दिन के वीर बाल दिवस के रूप में मनाने की घोषणा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया। सीएम ने कहा कि गुरु साहिबान कहते हैं- सुरा सो पहचानिए, जो लड़े धीन के हित, पुर्जा-पुर्जा कट मरे कबहूं न छोड़े खेत। ऐसे शूरवीरों की शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
नशे के खिलाफ चलाए जन आंदोलन
मुख्यमंत्री ने प्रदेश में बढ़ते नशा पर चिंता व्यक्त करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से आह्वान किया कि सभी का प्रयास हो कि युवा नशा की तरफ नहीं जाए इसके लिए संकल्प लें। एक जन आंदोलन चलाकर युवाओं को नशे से बचाया जाए।
पुस्तक का किया विमोचन
नायब सिंह सैनी कहा कि देश और धर्म पर कुर्बान होने वाले साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की याद में इस पावन धरा पर आने का अवसर मुझे मिला है। मैं दोनों साहिबजादों को नमन और प्रमाण करता हूं, जिनके बलिदान की कहानी को जितनी बार सुनेंगे, पढ़ेंगे और जानेंगे, उतनी बार ही हम और आप राष्ट्रहित में योगदान देने के लिए बड़ी से बड़ी कुर्बानी देने के लिए तत्पर रहेंगे। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि सिखों के दसवें गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के छोटे साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की शहादत के बारे में पढ़ेंगे और जानेंगे तो वे देश के लिए बलिदान देने के लिए तैयार रहेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा साहिबजादों की वीर गाथा पर लिखी पुस्तक का विमोचन भी किया।
प्रदर्शनी का किया उद्घाटन
इससे पहले गुरुद्वारा छठी पातशाही में माथा टेका और क्रश हॉल में सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की तरफ से लगाई गई राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का अवलोकन किया, जिसमें साहिबजादों के इतिहास को प्रदर्शित किया गया है। सिखों के 10वें गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के छोटे साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की शहादत को नमन किया और कहा कि साहिबजादों के जीवन से सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। इस दौरान भाजपा के प्रदेश अद्यक्ष मोहन लाल बड़ोली, पूर्व मंत्री सुभाष सुधा, एचएसजीपीसी के अध्यक्ष भूपेंद्र असंध, बलजीत सिंह दादूवाल समेत भारी संख्या में सिख संगत मौजूद थी।