Edited By Mohammad Kumail, Updated: 14 Aug, 2023 03:33 PM

राजनीति में जुबनी जंग इतनी तेज हो गई है कि भाषा का स्तर लगातार गिरता जा रहा है। कोई किसी नेता को अहंकार में डूबा हुआ बताता है तो कोई किसी को राक्षस। अब एक बयान सामने आया है जिस पर राजनीति काफी तेज हो गई है...
करनाल : राजनीति में जुबनी जंग इतनी तेज हो गई है कि भाषा का स्तर लगातार गिरता जा रहा है। कोई किसी नेता को अहंकार में डूबा हुआ बताता है तो कोई किसी को राक्षस। अब एक बयान सामने आया है जिस पर राजनीति काफी तेज हो गई है। रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कैथल में मंच से एक ऐसा बयान दिया जिसको लेकर हर तरफ चर्चा हो रही है। कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि जो बीजेपी के साथ जुड़ा हुआ है और बीजेपी को वोट देता है वो राक्षस है। जिसके बाद इस बयान पर पलटवार भी होना शुरू हो गया।
करनाल पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रणदीप सिंह सुरजेवाला पर निशाना साधा और उस बयान पर पलटवार भी किया। सीएम मनोहर लाल ने कहा कि एक राक्षस परिवार में जन्मा व्यक्ति ही ऐसी भाषा बोल सकता है। ये असंसदीय भाषा है, हम इसका जरूर संज्ञान लेंगे। बहराल राजनीति में अब सत्ता को लेकर खेल चल रहा है। 2024 में चुनाव हैं और उससे पहले हर नेता बयानों के जरिए अपनी विपक्षी पार्टी को घेरने में जुटा हुआ है। ये जुबानी जंग फिलहाल रुकती हुई नजर नहीं आ रही है। देखना होगा कि आने वाले समय में इस बयान पर और क्या क्या प्रतिक्रियाएं आती हैं।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)