सीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से नूंह को दी बड़ी सौगात, 2741 करोड़ की कई परियोजनाओं का किया उद्घाटन व शिलन्यास

Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 18 Jul, 2023 05:54 PM

cm gave a big gift to nuh through video conferencing inaugurated and laid

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश का एक समान विकास सुनिश्चित करने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए प्रदेशवासियों को विकास परियोजनाओं की सौगात दी है।

नूंह: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश का एक समान विकास सुनिश्चित करने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए प्रदेशवासियों को विकास परियोजनाओं की सौगात दी है। नूहं जिला के फिरोजपुर झिरका से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री ने 2741 करोड़ रुपये की 347 परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया है। जिसमें  रोहतक में 77 करोड़ और गुरुग्राम में  237 करोड़ की परियोजनाएं शामिल हैं।  

PunjabKesari

80 गांवों में पेयजल क्षमता को 55 एलपीसीडी से बढ़ाकर 70 की गई: मनोहर लाल 

वहीं नूंह से मुंडाका गांव तक की सड़क के निर्माण की भी घोषणा की गई। यह कार्य नवंबर तक शुरू होने हो जाएगा। इसके अलावा, फिरोजपुर झिरका में 80 गांवों में पेयजल क्षमता को 55 एलपीसीडी से बढ़ाकर 70 एलसीपीडी करने की भी घोषणा की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पिछले साढ़े 8 सालों से चली आ रही विकास की गति को आज की परियोजनाओं ने ऐतिहासिक बना दिया है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी डिजिटल माध्यम से 6 बार पूरे प्रदेश में विकास परियोजनाओं का उद़्घाटन व शिलान्यास किया गया है, जिससे लगभग साढ़े 12 हजार करोड़ रुपये की लागत की 1100 से अधिक परियोजनाएं जनता को दी गई हैं। आज की परियोजनाओं की 2741 करोड़ रुपये की लागत जोड़ने पर यह लगभग 15 हजार करोड़ हो जाती है। इस तरह डिजिटली एक ही स्थान से इतने व्यापक स्तर पर परियोजनाओं का उद़्घाटन व शिलान्यास करना ई-गवर्नेंस का एक बड़ा उदाहरण है, इससे समय और पैसे की भी बचत हुई है।

 

पेयजल योजना नूहं के लिए सबसे बड़ी परियोजना है: मनोहर लाल

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज उद्घाटन की गई रैनीवेल आधारित पेयजल योजना नूहं जिला के लिए सबसे बड़ी परियोजना है, जिसका सीधा लाभ फिरोजपुर झिरका के क्षेत्रवासियों को होगा। इस जिले में जहां पहले बिजली नहीं थी, पानी नहीं था, यहां तक की सिंचाई के लिए भी पानी नहीं था, जहाँ सड़कों की भी बुरी हालत थी, आज हम उन स्थानों पर पानी की कोई कमी नहीं रहने देंगे। उन्होंने कहा कि इस इलाके के लोग जब रमजान में रोजे रखते थे और सायंकाल के समय जब रोजा तोड़ते थे, तो उनको पानी की आवश्यकता होती है, जो उन्हें मौल खरीद कर पानी पड़ता था। अब इस परियोजना से लोगों को पानी खरीदना नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पूरे प्रदेश में विकास को एक गति प्रदान की है। केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश में हमारी सरकार है। यह डबल इंजन की सरकार ने विकास के मामले में किसी भी क्षेत्र को पीछे नहीं रखा है। उन्होंने कहा कि नूहं जिला को हमेशा पिछड़ा जिला कहा जाता रहा है। पिछली सरकारों ने इसको हमेशा पिछड़ा बनाकर रखा। लेकिन हमारी सरकार आने के बाद हमने हरियाणा एक-हरियाणवी एक का संकल्प लेते हुए हर जिले में एक समान विकास करवाना सुनिश्चित किया। जहां हमारा कोई प्रतिनिधि नहीं है, वहां भी हमने विकास की गति को कम नहीं किया।

 

देश के 110 जिलों में से नूंह पिछड़ा था: मनोहर लाल

 

उन्होंने कहा कि जब देशभर के पिछड़े जिलों की पहचान की गई, तो 110 जिलों में हरियाणा का नूहं जिला भी शामिल था। लेकिन पिछले साढ़े 8 साल में नूहं जिले में इतने विकास के काम हुए हैं। अब हम किसी भी कारण से इस जिले को पिछड़ा जिला नहीं कह सकते। दिल्ली मुंबई कोरिडोर नूंह जिले से निकलता है। इस कॉरिडोर के कारण इस इलाके में उद्योग लगेंगे जिससे नौजवानों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।

 

मनोहर लाल ने कहा कि पिछली सरकारों के समय जो कुछ होता था और आज जो हमारे कार्यकाल में हो रहा है, यह फर्क साफ दिखाई देता है। पिछली सरकार में भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद होता था, जिससे हमारी सरकार ने निजात दिलाई है। पहले दबंग लोगों द्वारा गरीब व्यक्ति के अधिकारों का हनन होता था, मैं विश्वास दिलाता हूँ कि अब किसी गरीब आदमी के ऊपर होने वाले अन्याय को सहन नहीं किया जाएगा, सबको न्याय मिलेगा और सबको अपना अधिकार मिलेगा, सबके अधिकार सुरक्षित रखेंगे।  मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने किसानों के कल्याण के लिए भी अनेक कार्य किए हैं। अभी तक मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर किसान अपनी उसी फसल का पंजीकरण करवाते थे, जो बाजार में बिकती थी या खराब होने पर उसका मुआवजा ले पाएं। लेकिन इस प्रणाली में कुछ गड़बड़ी  पाई गई। कुछ खाली जमीन रहती थी, जिसका रजिस्ट्रेशन नहीं होता था। आस-पास के प्रदेश जैसे राजस्थान व पंजाब से लोगों ने खाली जमीन पर रजिस्ट्रेशन दिखाकर हमारे यहाँ फसल बेचना शुरू कर दिया था। मुख्यमंत्री ने किसानों से अपील की है कि वे अपनी हर एक एकड़ जमीन का पंजीकरण करवाएं। यहां तक की खाली जमीन का भी पंजीकरण अवश्य करवाएं।

31 जुलाई तक किसान अपनी प्रत्येक एकड़ की जमीन का पंजीकरण करवाएंगे तो उन्हें ईनाम के तौर पर 100 रुपये की राशि दी जाएगी। इतना ही नहीं, सरकार ने कुछ बड़े ईनाम जैसे लॉटरी के माध्यम से ट्रैक्टर, मोटर साइकल और मोबाइल जैसे इनाम भी सोचे हैं। किसान रबी सीजन के लिए भी अपनी जमीन का रजिस्ट्रेशन अवश्य करवाएं। उन्होंने कहा कि हरियाणा आज देश में सभी प्रांतों में कई मामलों में अग्रणी है और यदि हम जनता के सहयोग से सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास और सबका प्रयास से इसी प्रकार काम करते रहेंगे तो हरियाणा का नाम दुनिया में भी बनेगा।   

                               (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!