Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 09 Apr, 2025 07:12 PM

सेक्टर-56 थाना एरिया में सीएम फ्लाइंग ने एक पान शॉप पर रेड कर भारी मात्रा में प्रतिबंधित विदेशी व ई-सिगरेट बरामद की है। इस दौरान शॉप संचालक सीएम फ्लाइंग के समक्ष सिगरेट बेचने को लेकर कोई लाईसेंस व परमिट पेश नहीं कर सका।
गुड़गांव, (ब्यूरो): सेक्टर-56 थाना एरिया में सीएम फ्लाइंग ने एक पान शॉप पर रेड कर भारी मात्रा में प्रतिबंधित विदेशी व ई-सिगरेट बरामद की है। इस दौरान शॉप संचालक सीएम फ्लाइंग के समक्ष सिगरेट बेचने को लेकर कोई लाईसेंस व परमिट पेश नहीं कर सका। जिस पर टीम ने आरोपी को काबू कर उसके खिलाफ सेक्टर-56 थाना में केस दर्ज करा कार्रवाई शुरु कर दी।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
दरअसल, सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली कि सेक्टर-56 मार्केट मेें बालाजी पान कॉर्नर नामक शॉप पर प्रतिबंधित विदेशी व ई-सिगरेट बेची जा रही हैं। जिस पर सीएम फ्लाइंग के इंस्पेक्टर धर्मबीर व इंस्पेक्टर हरीश कुमार की टीम ने मौके पर रेड की। जहां पर शॉप संचालक यूपी के जौनपुर निवासी अजय कुमार मिला। जो यहां गुडग़ांव के साउथ सिटी में किराए पर रहता है। टीम को जांच के दौरान शॉप से भारी मात्रा में प्रतिबंधित विदेशी व ई-सिगरेट मिली। टीम ने अजय चोरसिया से ई-सिगरेट व विदेशी सिगरेट बेचने व रखने बारे में लाईसेंस परमिट दिखाने को कहा तो वह कोई लाईसेंस परमिट पेश नहीं कर सका। जिस पर टीम ने आरोपी संचालक को काबू कर उसके खिलाफ सेक्टर-56 थाना में केस दर्ज कर लिया।