Edited By Yakeen Kumar, Updated: 03 Apr, 2025 07:22 PM

हरियाणा के विभिन्न इलाकों सहित यमुनानगर में कुट्टू और स्वांक का आटा खाने से लगभग 300 लोगों के बीमार होने की सूचना के बीच यमुनानगर में सीएम फ्लाइंग व खाद्य सुरक्षा अधिकारी की टीम ने उन चक्की के सैंपल लिए
यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता) : यमुनानगर में पहले नवरात्र पर स्वाॅंक का आटा खाने से 103 लोग बीमार हुए थे जिसके बाद खाद्य आपूर्ति विभाग और मुख्यमंत्री उड़न दस्ते की टीम में अब एक्टिव मोड में नजर आ रही है। यमुनानगर में कई जगह करियाना की स्टोर पर छापेमारी की और सामान का सैंपल लेकर लैब में भेजा जा रहा है।
साढोरा में पहले नवरात्र के दिन स्वाॅंक का आटा खाने से 103 लोगों की तबीयत अचानक से बिगड़ गई थी जिसके बाद खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए थे। आनन फ़ानन में टीम साढोरा पहुंची और स्वांक के आटे के सैंपल भी भरे थे। लेकिन अब खाद्य आपूर्ति विभाग उन किरयाना व अन्य स्टोर मालिकों पर शिकंजा कसने की तैयारी कर रहा है। जिसमें एक्सपायरी डेट का सामान या फिर फंगस लगे आटे को बेच रहे हैं उन पर कड़ी कार्रवाई की तैयारी चल रही है।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉक्टर अमित चौहान ने बताया कि मुख्यमंत्री उड़नदस्ता और खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा संयुक्त रूप से सैंपल लेकर जिन्हें लैब में भेजा गया है। उन्होंने कहा कि कुट्टू और स्वांक का आटा खाने से बीमार होने की सूचनाएं लगातार मिल रही हैं। इसलिए अलग-अलग इलाकों में टीम में सैंपल ले रहे हैं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)