Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 10 Feb, 2023 07:42 PM

शहर में विभिन्न सरकारी विभागों में कार्यरत क्लर्कों वेतन बढ़ोतरी को लेकर काले बिल्ले लगाकर प्रदर्शन किया।
चरखी दादरी(पुनीत): शहर में विभिन्न सरकारी विभागों में कार्यरत क्लर्कों वेतन बढ़ोतरी को लेकर काले बिल्ले लगाकर प्रदर्शन किया। इस दौरान दादरी विधायक सोमबीर सांगवान व बाढड़ा विधायक नैना चौटाला को बजट सत्र में उनकी मांग उठाने के बारे में ज्ञापन सौंपे। साथ ही आर-पार की लड़ाई लड़ने का ऐलान कर दिया।
बता दें कि दादरी के रोज गार्डन में एकजुट होकर सरकारी विभाग के क्लर्क एकत्रित हुए। इस दौरान उन्होंने बेसिक वेतन 19900 की बजाए 34400 रुपए करने की रणनीति तैयार की। वहीं संगठन के प्रधान प्रदीप सांगवान ने कहा कि सरकारी विभागों में कार्यरत क्लर्कों वेतन बढ़ाने को लेकर प्रदेशभर के कर्मचारी एकजुट हैं। विधायकों के माध्यम से सरकार से बजट सत्र में बेसिक वेतन से संबंधित मांगों को उठाने की मांग की गई है। उन्होंने कहा अगर सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं करती है तो बड़ा आंदोलन करेंगे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)