अंबाला में तैयार किए जा रहा सिविल एयरपोर्ट, अंबाला-श्रीनगर आरसीएस रूट फलाईबिंग एयरलाइंस को दिया गया

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 13 Feb, 2025 07:19 PM

civil airport being prepared in ambala ambala srinagar rcs route

हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज के सफल प्रयासों से अंबाला में तैयार किए जा रहे सिविल एयरपोर्ट (सिविल एन्कलेव) से अंबाला-श्रीनगर-अंबाला को जोडने वाला आरसीएस रूट फलाईबिंग एयरलाइंस को दिया गया है।

चंडीगढ़ (चंद्र शेखर धरणी) : हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज के सफल प्रयासों से अंबाला में तैयार किए जा रहे सिविल एयरपोर्ट (सिविल एन्कलेव) से अंबाला-श्रीनगर-अंबाला को जोडने वाला आरसीएस रूट फलाईबिंग एयरलाइंस को दिया गया है। इसके अलावा, उड़ान 4.2 के तहत अंबाला एयरपोर्ट के विकास के लिए 25 करोड रूपए की राशि भी स्वीकृत की गई है। 

इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए मंत्री अनिल विज ने बताया कि गत दिनों उनके द्वारा आरसीएस-उड़ान योजना के तहत सिविल एन्क्लेव अंबाला हवाई अड्डे के संचालन और अंबाला हवाई अड्डे से उड़ान सेवाओं की शुरुआत के संबंध में दिनांक 11.11.2024 और 01.01.2025 को केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री राममोहन नायडू किंजरापु को पत्र लिखे गए थे। 

उल्लेखनीय है कि इन पत्रों के उत्तर में केन्द्रीय मंत्री राममोहन नायडू किंजरापु ने हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री को एक पत्र के माध्यम से यह जानकारी दी। 

विज ने बताया कि पत्र के अनुसार बीसीएएस सुरक्षा मंजूरी और दस्तावेजीकरण वर्तमान में नागरिक उड्डयन विभाग, हरियाणा द्वारा प्रक्रियाधीन है। उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट के तैयार होने पर, फ्लाईबिग के विमान के माध्यम से आरसीएस उड़ान का संचालन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उड़ान 5.4 के तहत, अंबाला-लखनऊ-अंबाला सहित पूर्व निर्धारित मार्गों के लिए बोलियां  (बीड) आमंत्रित की गईं, और जेटविंग्स एयरलाइंस ने इस मार्ग के लिए एक प्रस्ताव दिया है, जिसका मूल्यांकन किया जा रहा है। 

विज ने बताया कि एयरलाइंस अपने चुने हुए क्षेत्रों/मार्गों पर, विशेष मार्गों को छोड़कर, यातायात और वाणिज्यिक व्यवहार्यता पर विचार करने के आधार पर, वाणिज्यिक उड़ानें भी संचालित कर सकता हैं। इसके अलावा, एयरपोर्ट एथोरिटी आफ इंडिया (एएआइ) ने परिचालन एवं प्रबंधन समझौते को हरियाणा सरकार के नागरिक उडडयन विभाग को उनकी सहमति हेतू भेजा है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!