Edited By Mohammad Kumail, Updated: 18 May, 2023 09:34 PM

जिला की सीआईए स्टाफ नरवाना ने जींद पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार के कुशल मार्गदर्शन में कार्य करते हुए सीआईए इंचार्ज सुखदेव सिंह की टीम ने चेक बाउंस के मामले में अदालत से भगौड़े आरोपी को काबू करने में सफलता हासिल की है...
जींद (अमनदीप पिलानिया) : जिला की सीआईए स्टाफ नरवाना ने जींद पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार के कुशल मार्गदर्शन में कार्य करते हुए सीआईए इंचार्ज सुखदेव सिंह की टीम ने चेक बाउंस के मामले में अदालत से भगौड़े आरोपी को काबू करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए एक आरोपीयों की पहचान अमित पुत्र बलवीर वासी नई बस्ती, इस्माइलपुर रोड नरवाना के रूप में हुई है।
आरोपी के खिलाफ मुकेश वासी बडनपुर ने अदालत में चेक बाउंस मामले में केस दायर किया हुआ था। आरोपी राजकुमार अदालत में हाजिर नहीं हुआ अदालत ने आरोपी को भगोड़ा घोषित कर दिया। आरोपी करीब 4 माह से फरार चल रहा था। सीआईए टीम को खूफिया सूचना मिली थी की आरोपी रेलवे स्टेशन के नजदीक घूम रहा है। कहीं बाहर जाने की फिराक में है। सीआईए टीम ने रेलवे स्टेशन के नजदीक रेड करके आरोपी को काबू कर लिया। जिस पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा नंबर 181, धारा 174ए आईपीसी थाना सिटी नरवाना दर्ज किया गया है। आरोपी को आगामी कारवाई के लिए थाना सिटी नरवाना के हवाले कर दिया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)