Edited By Manisha rana, Updated: 22 Sep, 2023 06:15 PM

हरियाणा के अंबाला में पुलिस की सीआईए-2 ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 युवकों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से 45 लाख रुपए, 2 गाड़िया, 2 लैपटॉप और 7 मोबाइल बरामद किए गए हैं।
अंबाला (अमन कपूर) : हरियाणा के अंबाला में पुलिस की सीआईए-2 ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 युवकों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से 45 लाख रुपए, 2 गाड़िया, 2 लैपटॉप और 7 मोबाइल बरामद किए गए हैं।

ASP पूजा डाबला ने बताया कि पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। अभी तक जांच में सामने आया है कि आरोपी करनाल से भारी मात्रा में रकम बदलने के लिए अंबाला आए थे। पुलिस ने संबंधित विभाग को भी सूचित कर दिया है। प्राथमिक पूछताछ में आरोपी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)