Edited By Mohammad Kumail, Updated: 24 Jun, 2023 06:15 PM

हरियाणा ग्रामीण चौकीदार सभा के बैनर तले प्रदेश भर के चौकीदारों ने एक्जुट होकर टोहाना के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली के कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की...
टोहाना (सुशील सिंग्ला) : हरियाणा ग्रामीण चौकीदार सभा के बैनर तले प्रदेश भर के चौकीदारों ने एक्जुट होकर टोहाना के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली के कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पंचायत मंत्री के भाई विनोद बबली को लिखित ज्ञापन दिया, जिसके बाद मंत्री के भाई विनोद ने 28 जून को पंचायत मंत्री से मुलाकात करवाने का आश्वासन भी दिया। पंचायत मंत्री के नाम दिए ज्ञापन में कर्मचारियों ने कहा कि ग्रामीण चौकीदारों को पक्का किया जाए, जब तक पक्के नहीं होते 26 हजार न्यूनतम वेतन दिया जाए। चौकीदारों के वेतन को महंगाई भत्ते से जोड़कर प्रत्येक 6 महीने में महंगाई भत्ता दिया जाए। हरियाणा सरकार द्वारा जारी होने वाला चौकीदरों का बजट एक साथ जारी किया जाए।
चौकीदारों को ईएसआई में लेकर में स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ दिया जाए। ग्रामीण चौकीदार की मौत होने पर परिजनों को 5 लाख रुपए सहायता एक मुश्त दी जाए। चौकीदारों को वर्दी-जूता भत्ता 2750 रुपए से बढ़ाकर सफाई कर्मचारियों के बराबर 4000 रुपए दिया जाए। हर महीने की 7 तारीख को मानदेय का भुगतान किया जाए। चौकीदारों की सेवानिवृत्ति होने पर 5 लाख रुपए राशि एक मुश्त देकर सम्मान पत्र दिया जाए तथा सेवानिवृत्त होने पर उसके परिवार से ही चौकीदार लगाया जाए। खाली पदों को भरा जाए व जनसंख्या के आधार पर नियुक्ति की जाए। चौकीदारों को मिलने वाले मानदेय में हस्ताक्षर प्रणाली समाप्त किया जाए। यदि सरकार ने उनकी मांगों को नहीं माना तो 2024 के चुनाव में सरकार का विरोध करेंगे जिसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)