पोलिया का टीका लगने के बाद 5 माह के बच्चे की मौत, घर आने के बाद हुआ था बेहोश

Edited By Isha, Updated: 18 Apr, 2025 10:37 AM

child died under suspicious circumstances after getting the polio vaccine

5 माह के बच्चे की पोलियो का टीका लगने से मौत हो गई। पुलिस को गांव देवास निवासी बलबीर ने बताया कि 16 अप्रैल की शाम लगभग 3 बजे गांव के पी.एच.सी. सेंटर से ए.एन.एम. शकुंतला का उसके बेटे साहिल

महेंद्रगढ़: 5 माह के बच्चे की पोलियो का टीका लगने से मौत हो गई। पुलिस को गांव देवास निवासी बलबीर ने बताया कि 16 अप्रैल की शाम लगभग 3 बजे गांव के पी.एच.सी. सेंटर से ए.एन.एम. शकुंतला का उसके बेटे साहिल को फोन आया कि आरव को पोलियों का टीका लगवाने के लिए सेंटर लेकर आओ। उसकी पुत्रवधू काजल पी.एच.सी. सेंटर बच्चे को लेकर गई जहां ए.एन.एम. शकुंतला ने पोते को टीका लगाया और उसके बाद घर आ गए।
 

घर आने के बाद पोता बेहोश हो गया। उसने सोचा की टीके से नशा हुआ है। रात लगभग 2 से 3 बजे तक आरव होश में नहीं आया। ये उसे एक निजी अस्पताल महेंद्रगढ़ लेकर गए जहां पर चिकित्सकों ने नागरिक अस्पताल 'लेकर जाने की कहा। वहां चिकित्सकों ने पोते की जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। उसने बताया कि बच्चे की मौत ज्यादा डोज देने और टोका ठीक न लगने के कारण हुई है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Delhi Capitals

194/7

19.0

Delhi Capitals are 194 for 7 with 1.0 overs left

RR 10.21
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!