Edited By Mohammad Kumail, Updated: 10 Jun, 2023 04:35 PM

बीते कई दिनों से हरियाणा में भाजपा-जजपा गठबंधन को लेकर राजनीतिक खींचतान जारी थी। जिसको लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि शायद अब प्रदेश में बीजेपी-जेजेपी का गठबंधन ज्यादा दिन नहीं चलने वाला...
चंडीगढ़ : बीते कई दिनों से हरियाणा में भाजपा-जजपा गठबंधन को लेकर राजनीतिक खींचतान जारी थी। जिसको लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि शायद अब प्रदेश में बीजेपी-जेजेपी का गठबंधन ज्यादा दिन नहीं चलने वाला। इन सभी चर्चाओं पर शनिवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विराम लगा दिया। उन्होंने साफ कर दिया कि प्रदेश में हमारा गठबंधन चलता रहेगा। सीएम ने कहा ‘हम चुनाव गठबंधन में नहीं लड़े थे। गठबंधन दोनों ही पार्टियों की आवश्यकता थी। यह जनहित में किया गया है। जब बहुमत किसी के पास नहीं था तो अंडर स्टैंडिंग बनी। मेरे सामने गठबंधन को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई।‘ हालांकि उन्होंने जेजेपी विधायक रामकरण काला के इस्तीफे को लेकर भी निशाना साधा और कहा कि हमारे एक सज्जन किसानों के मामले में राजनीति कर रहे हैं।
बता दें कि शनिवार को सीएम मनोहर लाल ने चंडीगढ़ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें उन्होंने कई बीजेपी-जेजेपी गठबंधन, किसान आंदोलन समेत कई मुद्दों पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि किसानों के मामले पर हमारे एक सज्जन (रामकरण काला) राजनीतिक कर रहे हैं और उन्होंने अपनी शुगरफेड चेयरमैनी का इस्तीफा भेजा है, लेकिन वह इस्तीफा उन्हें नहीं मिला। रामकरण काला इस्तीफे की घोषणा से पहले उनसे मिले थे। उन्होंने कहा था कि MSP की घोषणा करें, लेकिन ऐसा संभव नहीं है।
हरियाणा भाजपा प्रभारी बिप्लब देब से निर्दलीय विधायकों को लेकर सीएम ने कहा कि जिन निर्दलीय विधायकों की प्रभारी बिप्लब देब के साथ मीटिंग हुई है, उन्हें इसके बारे में कुछ नहीं पता। संगठन का काम अपना होता है और सरकार का काम अपनी जगह होता है। संगठन के निर्णय में प्रभारी फैसला लेते हैं। जो निर्दलीय विधायक प्रभारी से मिले हैं, आप लोग उनसे मिलें।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)