मंडी में 2 दिन बाद हुई सरसों और गेहूं की आवक, उठान धीमा होने से हो रही परेशानी

Edited By Deepak Kumar, Updated: 14 Apr, 2025 03:05 PM

charkhi dadri farmers facing problems due to mustard and wheat slow lifting

रखी दादरी की अनाज मंडी में दो दिन बाद गेहूं व सरसों की आवक शुरू हुई है। मंडी में काफी संख्या में किसान फसल लेकर पहुंचे। जिसके चलते टोकन बूथों पर वाहनों की लाइन लगी रही है। वहीं उठान प्रक्रिया धीमी होने के कारण मंडी में चारों ओर गेहूं व सरसों की...

चरखी दादरी (पुनीत श्योराण): चरखी दादरी की अनाज मंडी में दो दिन बाद गेहूं व सरसों की आवक शुरू हुई है। मंडी में काफी संख्या में किसान फसल लेकर पहुंचे। जिसके चलते टोकन बूथों पर वाहनों की लाइन लगी रही है। वहीं उठान प्रक्रिया धीमी होने के कारण मंडी में चारों ओर गेहूं व सरसों की ढेरियां लगी हुई हैं।

बता दें कि खराब मौसम के कारण शनिवार व रविवार को अनाज मंडी में फसल खरीद बंद रही। इस दौरान उठान कार्य करवाया गया। बावजूद इसके उठान प्रक्रिया धीमा होने के कारण मंडी में अनाज की ढेरियां लगी हैं। जिसके कारण किसानों व आढतियों को अनाज डालने में परेशानी हो रही है। दो दिन बाद काफी संख्या में किसान अपनी गेहूं व सरसों लेकर मंडी पहुंचे जिनको गेट पास जारी किए गए। इस दौरान टोकन बूथों पर किसानों के वाहनों की लंबी लाइन लगी रही। काफी इंतजार के बाद किसानों को टोकन मिल पाये। 

चरखी दादरी मार्केट कमेटी के सचिव विजय कुमार ने बताया कि दो दिनों के दौरान करीब 70 हजार बैग का उठान करवाया गया और उठान प्रक्रिया जारी है। उन्होंने कहा कि मंडी में खरीद प्रक्रिया सुचारू रूप से जारी है। उन्होंने बताया कि उठान प्रक्रिया में तेजी लाई जाएगी और व्यवस्थाओं के पुख्ता प्रबंध किये गए हैं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

IPL
Delhi Capitals

Rajasthan Royals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!