Edited By Deepak Kumar, Updated: 15 Jan, 2025 02:26 PM
चरखी दादरी डीसी मुनीश शर्मा एसपी सहित आला अधिकारी के साथ जिले के गांव रानीला पहुंचे, जहां रात्रि ठहराव कर जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी। इस दौरान ग्रामीणों ने अधिकारियों के समक्ष अलग-अलग समस्याएं रखी। डीसी ने ग्रामीणों को समस्या के समाधान...
चरखी दादरी (पुनित श्योराण): हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी के निर्देश पर चरखी दादरी डीसी मुनीश शर्मा एसपी सहित आला अधिकारी के साथ जिले के गांव रानीला पहुंचे, जहां रात्रि ठहराव कर जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी। इस दौरान ग्रामीणों ने अधिकारियों के समक्ष अलग-अलग समस्याएं रखी। डीसी ने ग्रामीणों को समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है। भाजपा सरकार के तीसरे कार्यकाल के दौरान दादरी जिले में रात के समय समस्याएं सुनने का ये पहला कार्यक्रम है।
बता दें कि सीएम सैनी की ओर से जिला उपायुक्तों को बड़े गांवों में रात्रि ठहराव कर समस्याएं सुनने के निर्देश दिए गए थे। उसी के तहत जिले के गांव रानीला में रात्रि ठहराव कर समस्या सुनने का कार्यक्रम निश्चित किया गया था, जिसके लिए चरखी दादरी डीसी ने एसपी, एडीसी, एसडीएम, जिला परिषद सीईओ सहित 2 दर्जन से अधिक अधिकारियों को मंगलवार रात रानीला गांव में पहुंचने के लिए पत्र जारी कर निर्देश दिए गए थे। उसी के तहत डीसी,एसपी, एसडीएम आदि अधिकारी रानीला पहुंचे और लोगों की समस्याएं जानी।
ग्रामीणों ने रखी ये समस्याएं
कड़कड़ाती ठंड के बावजूद लोग अपनी समस्याएं लेकर अधिकारियों के समक्ष पहुंचे और समाधान की गुहार लगाई। इस दौरान ग्रामीणों ने पेयजल, नहरी पानी, जलभराव, लाइब्रेरी, गली निर्माण, बिजली किल्लत, नशा आदि से संबंधित समस्याएं रखी। अधिकारियों ने समस्याएं सुनने के बाद समाधान का आश्वासन दिया है। चरखी दादरी डीसी मुनीश शर्मा ने कहा कि ग्रामीणों ने काफी समस्याएं उनके सामने रखी है। कुछ समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाएगा। वहीं, कुछ समस्याएं बड़ी हैं, जिनका एस्टीमेट तैयार कर अमलीजामा पहनाने में दो से ढाई महीने का समय लगेगा।
डीसी के समक्ष ग्रामीणों ने कहा कि साहब पानी में टीडीएस की मात्रा काफी अधिक है जिससे लोग बीमार हो रहे है। ग्रामीणों ने इससे बचने के लिए पेयजल के उचित प्रबंध की मांग की है। इसके अलावा गांव में पांच जोहड़ होने के बावजूद जलभराव की समस्या बनी रहती है जिसके लिए पानी निकासी के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की गई।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)