चंद्रशेखर धरणी को मिलीहरियाणा विधानसभा की प्रेस सलाहकार समिति के अध्यक्ष की जिम्मेदारी

Edited By Isha, Updated: 13 Feb, 2025 01:25 PM

chandrashekhar got the responsibility of chairman of press advisory committee

हरियाणा विधानसभा की प्रेस सलाहकार समिति के अध्यक्ष पद के लिए सर्वसम्मति से चंद्रशेखर धरनी को चुना गया और उपाध्यक्ष जितेंद्र चौधरी व महासचिव जोगिंद्र शर्मा को बनाया गया। कुछ दिन पहले ही

चंडीगढ़( चंद्रशेखर धरणी): हरियाणा विधानसभा की प्रेस सलाहकार समिति के अध्यक्ष पद के लिए सर्वसम्मति से चंद्रशेखर धरनी को चुना गया और उपाध्यक्ष जितेंद्र चौधरी व महासचिव जोगिंद्र शर्मा को बनाया गया। कुछ दिन पहले ही हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण द्वारा एक आदेश जारी कर हरियाणा विधानसभा की प्रेस सलाहकार समिति का गठन करने की अधिसूचना जारी की थी। यह महत्वपूर्ण कमेटी विधानसभा सेशन के दौरान पत्रकारों के बैठने समेत अन्य सभी व्यवस्थाओं के लिए सहायक के रूप में कार्य करने का कार्य करती है। इस कमेटी का कार्यकाल 2024-25 रहेगा।

इस कमेटी का मुख्य उद्देश्य सेशन के दौरान विधानसभा में पत्रकारों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े इस प्रकार के प्रबंधन में विधानसभा के सहायक के रूप में कार्य करना होता है और इसमें अनुभवी और वरिष्ठ पत्रकारों को सेवाएं देने का मौका मिलता है।

वरिष्ठ पत्रकार अनुराग अग्रवाल ने धरणी को अध्यक्ष बनाने का रखा प्रस्ताव 

समिति के अध्यक्ष चुनने की इस पूरी कार्यवाही के लिए हरियाणा विधानसभा की तरफ से चुनाव अधिकारी के रूप में विधानसभा सचिव सतीश कुमार नियुक्त किए गए थे। जिसमें उनकी पूरी टीम सहयोगी थी। दैनिक जागरण के वरिष्ठ पत्रकार अनुराग अग्रवाल द्वारा चंद्रशेखर धरनी को अध्यक्ष बनाए जाने के नाम का प्रस्ताव रखा गया। जिस पर सभी ने सहमति जताते हुए अग्रवाल के प्रस्ताव की सराहना करते हुए धरणी को अध्यक्ष चुना और उन्हें ही अधिकार दिया गया कि वह ही समिति के उपाध्यक्ष और महासचिव का चयन करें ताकि अच्छे समन्वय के साथ पत्रकारों के हितों में समिति बिना किसी वाद विवाद के कार्यशैली को आगे बढ़ा सके। उसके बाद समिति के उपाध्यक्ष के रूप में जितेंद्र चौधरी व महासचिव के रूप में जोगिंदर शर्मा का चयन हुआ। यह पूरी कार्यवाही पूरे शांतिप्रिय और आपसी मेलजोल के साथ संपन्न हुई।

कई महत्वपूर्ण संस्थानो के पत्रकार बनाए गए थे सदस्य

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष द्वारा जारी अधिसूचना में कई महत्वपूर्ण संस्थानों के वरिष्ठ पत्रकारों को कमेटी का सदस्य बनाया गया था। जिसमें पंजाब केसरी जालंधर के प्रतिनिधि दीपक बंसल, उत्तम हिंदू के चंद्रशेखर धरनी, न्यूज 18 के अंकित दुदानी, दैनिक जागरण के अनुराग अग्रवाल, दैनिक ट्रिब्यून के दिनेश भारद्वाज, खबरें अभी तक से जितेंद्र चौधरी, राष्ट्रीय सहारा से निश्चल भटनागर, जनता टीवी से पवन सींवर, जगतक्रांति से राकेश गुप्ता, दैनिक भास्कर से

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!