Edited By Gourav Chouhan, Updated: 18 Oct, 2022 08:48 PM

हिसार स्थित गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय या इसके साथ लगते पॉलिटेक्निक कॉलेज में इसका सेंटर खोला जाएगा और जल्द ही इस मामले में आगे की औपचारिकता पूरी कर ली जाएगी।
चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि ‘ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी’ का सेंटर प्रत्येक राज्य में खुलना चाहिए। उन्होंने कहा कि हरियाणा के हिसार स्थित गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय या इसके साथ लगते पॉलिटेक्निक कॉलेज में इसका सेंटर खोला जाएगा और जल्द ही इस मामले में आगे की औपचारिकता पूरी कर ली जाएगी। वे मंगलवार को नई दिल्ली में नागरिक उड्डयन मंत्रियों की दो दिवसीय राष्ट्रीय बैठक में संबोधित कर रहे थे।
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए इस राष्ट्रीय बैठक में राज्य सरकार की ओर से उठाई गई मांग के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हिसार का एविएशन-हब मार्च 2023 में क्रियान्वित हो जाएगा और इसके बाद इस एयरपोर्ट से अमृतसर, जालंधर, श्रीनगर, जम्मू, जयपुर, इंदौर, अहमदाबाद, आगरा, वाराणसी, देहरादून तथा बिहार के गया नामक स्थान के लिए उड़ान आरंभ की जाएगी, ताकि प्रदेश में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिल सके और देश के सीमावर्ती जिलों से सैन्य-बलों के कर्मचारियों व अधिकारियों को आने-जाने में सुविधा हो सके। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इस मामले में उन्होंने केंद्र सरकार को सुझाव दिया है, जिसे काफी पसंद किया गया।
दुष्यंत चौटाला ने केंद्र सरकार से राज्य में सिविल एविएशन सेक्टर को विकसित करने में भविष्य में भी सहयोग की उम्मीद जताई और कहा कि गुरुग्राम में हेलीहब का निर्माण किया जाएगा, इसके लिए प्रदेश सरकार की ओर से 25 एकड़ जमीन भी उपलब्ध करवा दी गई है, जिस पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने आश्वासन दिया कि जल्द ही इसकी व्यावहारिकता की जांच करवाई जाएगी। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इस हेली हब के बनने से दिल्ली के अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हेलीकॉप्टर-ट्रैफिक को डायवर्ट किया जा सकेगा।
केंद्र सरकार द्वारा एयरोस्पोर्ट्स-पॉलिसी बनाए जाने की सराहना करते हुए उपमुख्यमंत्री ने देश के राज्यों के नागरिक उड्डयन मंत्रियों की बैठक में कहा कि हरियाणा सरकार ने भी सिविल एविएशन के क्षेत्र में काफी विकास किया है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने पांच एयर-स्ट्रिप पर काफी काम किया है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पूरे देश में महेंद्रगढ़ इकलौता ऐसा एयर-स्ट्रिप है जहां स्काईडाइविंग के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हुआ है। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों ताजमहल पर जो स्काईडाइविंग हुई थी, उसकी शुरुआत भी महेंद्रगढ़ से ही हुई थी। उपमुख्यमंत्री ने एयर-कार्गो के क्षेत्र में आगे बढ़ने का सुझाव देते हुए कहा कि इस क्षेत्र में काफी क्षमता है और अपार संभावनाएं है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)