Edited By Mohammad Kumail, Updated: 21 Mar, 2023 04:52 PM

जिले के गांव भोडी में मात्र एक वोट से सरपंची का चुनाव हारने वाले उम्मीदवार ने अब विजयी सरपंच पर कुछ लोगों से जाली वोट डलवाने के आरोप लगाए हैं...
टोहाना (सुशील सिंग्ला) : जिले के गांव भोडी में मात्र एक वोट से सरपंची का चुनाव हारने वाले उम्मीदवार ने अब विजयी सरपंच पर कुछ लोगों से जाली वोट डलवाने के आरोप लगाए हैं। हारे उम्मीदवार ने कोर्ट की शरण ली और कोर्ट के आदेशों पर पुलिस ने अब सरपंच व वोट डालने वाले 3 लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 120 बी, 171, 201, 420 व रिप्रजेंटेशन ऑफ पीपल एक्ट की धारा 62 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
किसको कितने मिले वोट ?
टोहाना कोर्ट में दायर इस्तगासा में बलजीत सिंह ने बताया कि उसने पिछले वर्ष 25 नवंबर को हुए सरपंची के चुनाव में वह भी सरपंच पद का उम्मीदवार था। चुनाव में मात्र एक वोट से उसकी हार हो गई थी। उसके अलावा प्यारा, राजपाल सिंह, पाला राम, प्रदीप कुमार व सुंदर भी सरपंच पद के लिए चुनाव मैदान में थे। चुनाव में उसे 430 वोट मिले, प्यारा को 431, राजपाल सिंह को 2 वोट, पाला राम को 51 वोट, प्रदीप को 64 व सुंदर को 6 वोट प्राप्त हुए।
ये लगाया आरोप
उसने आरोप लगाया कि उसकी एक वोट की हार जाली वोट डलवाकर चुनावी प्रक्रिया को ताक पर रखकर व धोखाधड़ी से हुई। उसने चुनाव परिणाम घोषित होने पर भी आपत्ति जताई, लेकिन चुनाव अधिकारी ने उसकी आपत्ति को नहीं सुना।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)