Edited By Manisha rana, Updated: 18 Jan, 2023 01:06 PM

आए दिन सड़क हादसे हो रहे है जहां रेवाड़ी जिले में कैंटर ने कार को टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि टक्कर लगने के बाद कार पलट गई...
रेवाड़ी : आए दिन सड़क हादसे हो रहे है जहां रेवाड़ी जिले में कैंटर ने कार को टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि टक्कर लगने के बाद कार पलट गई। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है।
बताया जा रहा है कि रेवाड़ी जिले के गांव जखाला निवासी हितेश कुमार अपने दोस्त गांव कालूवास निवासी दीपक, खुशीराम व रेवाड़ी शहर की शिव कॉलोनी निवासी रितुराज के साथ कार में सवार होकर गांव गिंदोखर से रेवाड़ी आ रहे थे। गाड़ी को खुशीराम चला रहा था, जबकि साथ वाली सीट पर दीपक बैठा हुआ था। बाकी दोनों पीछे बैठे हुए थे। जैसे ही कार गांव बुढ़पुर के पास पहुंची तो सामने से लापरवाही करते हुए आ रहे एक कैंटर ने उनकी कार को टक्कर मार दी। हादसे का शिकार हुए चारों दोस्तों को एंबुलेंस की मदद से ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने खुशीराम को मृत घोषित कर दिया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)