Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 09 Apr, 2025 04:57 PM

बादशाहपुर एरिया में तेज रफ्तार वैगनार द्वारा स्कूल वैन को टक्कर मारने के बाद वैन चालक को धमकी देने का मामला सामने आया है। गनीमत रही कि हादसे में वैन में सवार छात्र-छात्राएं व स्टॉफ को चोट नहीं लगी, लेकिन इसके बावजूद आरोपी ने वैगनार से तीन बार वैन...
गुडग़ांव, (ब्यूरो): बादशाहपुर एरिया में तेज रफ्तार वैगनार द्वारा स्कूल वैन को टक्कर मारने के बाद वैन चालक को धमकी देने का मामला सामने आया है। गनीमत रही कि हादसे में वैन में सवार छात्र-छात्राएं व स्टॉफ को चोट नहीं लगी, लेकिन इसके बावजूद आरोपी ने वैगनार से तीन बार वैन में टक्कर मारी। शिकायत मिलने पर पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस को दी शिकायत में नूंह के रोजकामेव निवासी ताहिर ने कहा कि टीकली स्थित एक स्कूल में वैन का चालक है। जिसमें बीती आठ अप्रैल को करीब साढ़े 12 बजे वह बच्चे व हेल्पर गीता को लेकर चला था। टैंपो स्टेंड पर एक तेज रफ्तार वैगनार ने वैन में पीछे से टक्कर मार दी। जिस पर वैन एक बिजली के खंबे से टकरा गई। गनीमत रही कि वैन में सवार छात्र-छात्राएं व स्टॉफ को चोट नहीं लगी। ताहिर वैन से उतरा और वैगनार चालक से बात की तो उसने ताहिर से गाली-गलौच करते हुए उसके साथ मारपीट करने की कोशिश की। इसके बाद वह उसे धमकी देकर फरार हो गया। ताहिर ने स्कूल से स्टॉफ को बुलाया और अन्य वाहन में बच्चे व स्टॉफ को सकुशल घर पहुंचाया गया। आरोप है कि ताहिर जब वापिस घटनास्थल पर आया और वैन लेकर जाने लगा तो आरोपी ने वैगनार से तीन बार फिर से वैन को हिट किया। जिसमें ताहिर ने वैन से कूदकर अपनी जान बचाई। पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी।