Edited By Gourav Chouhan, Updated: 14 Jan, 2023 10:32 PM

हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। शनिवार दोपहर को सदर थाना पुलिस ने इस कार को भाखड़ा मैन ब्रांच से बाहर निकाला।
डबवाली(संदीप) : धुंध के कारण गांव खुईयां मलकाना के पास भाखड़ा मैन ब्रांच में रात को एक कार जा गिरी। कार चला रहा साधु समय रहते कार से बाहर निकलकर गाड़ी की छत पर बैठ गया। इस बीच मौके पर मौजूद राहगीरों व ग्रामीणों ने साधु को नहर में गिरी कार की छत पर बैठे देखा और किसी तरह सुरक्षित बाहर निकाला। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। शनिवार दोपहर को सदर थाना पुलिस ने इस कार को भाखड़ा मैन ब्रांच से बाहर निकाला।
हादसे में चालक सुरक्षित, कार हुई क्षतिग्रस्त
सदर थाना प्रभारी देवीलाल के मुताबिक बाबा बुधदास ने खुईयां मलकाना में केनाल कॉलोनी में डेरा बना रखा है। वह अपनी कार से खुईयां मलाणा गांव से केनाल कालोनी में बने अपने डेरे में जा रहा था। जैसे ही बाबा अपनी कार से भाखड़ा नहर के पुल के पास पहुंचा तो अधिक धुंध होने के कारण वह रास्ता भटक गया। रास्ता नहीं दिखने के कारण कार नहर की तरफ मोड़ दी गई। इससे कार नहर में जा गिरी। आस-पास मौजूद लोगों ने समय रहते बाबा को बाहर निकाल लिया। इस हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)