मनरेगा के नाम को बदलकर भाजपा ने पूरी योजना का ही सत्यानाश कर दिया, दिग्गज कांग्रेसियों ने विपक्ष पर साधा निशाना

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 10 Jan, 2026 05:18 PM

by changing the name of mnrega the bjp has completely ruined the entire scheme

मनरेगा के नाम को वीबी जी रामजी करने व उसमें किए गए बदलाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने भाजपा पर जमकर

पलवल (दिनेश कुमार) : मनरेगा के नाम को वीबी जी रामजी करने व उसमें किए गए बदलाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान आयोजित प्रेस यात्रा को मुख्य रूप से पूर्व मंत्री करन दलाल, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष उदयभान एवं जिला अध्यक्ष नेत्रपाल अधाना ने संबोधित किया।

पूर्व प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने कहा कि भाजपा राम की ठेकेदार नहीं है भगवान श्रीराम देश के हर नागरिक थे लेकिन भाजपा ने मनरेगा का नाम राम नहीं किया बल्कि पूरी योजना का राम नाम सत्य कर दिया। वहीं कांग्रेस नेता एवं पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह द्वारा निकाली गई यात्रा के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि यह यात्रा कांग्रेस की न होकर एक व्यक्ति विशेष की यात्रा थी। 

 इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने कहा कि कांग्रेस मनरेगा के नाम और योजना में हुए बदलाव को लेकर 11 से 29 जनवरी तक लगातार अलग-अलग तरह के प्रदर्शन करेगी और भाजपा की कारगुजारियों को जनता के सामने लाने का काम करेगी। 11 जनवरी को कांग्रेस पार्टी गांधी आश्रम में 1 दिवसीय उपवास रखेगी और 12 से 29 तक अलग-अलग गांवों एवं वार्डों में जाकर लोगों को इस बात से अवगत कराएंगे कि किस तरह भाजपा ने लोगों को मिलने वाले मनरेगा के तहत मिलने वाले रोजगार को खत्म करने का काम किया है। उन्होंने इस योजना के नाम को ही नहीं बदला बल्कि पूरी तरह से योजना का सत्यानाश कर दिया। 

उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस ने 2006 में अब तक 180 करोड़ से अधिक कार्य दिवस का काम मजदूरों को मिला था। इसी के तहत कोविड के समय 4.6 करोड़ परिवारों को रोजगार का सहारा मिला था जिससे गरीब के घर में नकद आमदनी, बच्चों की पढ़ाई, राशन एवं इलाज में मदद की थी।

अब इस योजना में हुए बदलाव के बाद काम का हक नहीं रहेगा कानूनी गारंटी खत्म हो जाएगी इसमें हुए बदलाव से सरकार अपनी मर्जी से मजदूरी तय करेगी जिससे ग्राम पंचायतों का महत्व खत्म हो जाएगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह लोगों को लूटने का नया नियम है जो पंचायत जिलों के डिप्टी कमिश्नर भाजपा नेताओं और विधायकों को रिश्वत के तौर पर पैसा देगा उन्हें ही काम मिलेगा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!