Edited By Isha, Updated: 14 Mar, 2025 04:38 PM

जिले के हांसी के एक व्यापारी ने रींगस के प्रसिद्ध खाटू श्याम मंदिर में सवा किलो सोने का मुकुट श्याम बाबा को चढ़ाया है। इसकी कीमत करीब 1.10 करोड़ रुपये की बताई जा रही है। बाबा श्याम को सोने का मुकुट
हिसार: जिले के हांसी के एक व्यापारी ने रींगस के प्रसिद्ध खाटू श्याम मंदिर में सवा किलो सोने का मुकुट श्याम बाबा को चढ़ाया है। इसकी कीमत करीब 1.10 करोड़ रुपये की बताई जा रही है। बाबा श्याम को सोने का मुकुट अर्पित करने वाले व्यापारी ने अपना नाम बताने से मना कर दिया है। उनका कहना था कि वह कोई दिखावा नहीं करना चाहते।
हांसी में भी बाबा खाटू श्याम की बड़ी मान्यता है और हांसी को खाटू श्याम की दूसरी नगरी भी कहा जाता है। यहां दिन-प्रतिदिन बाबा श्याम की लोकप्रियता व श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है। फाल्गुन मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की निशान यात्रा हांसी से रींगस द्वार तक जाती है। राजस्थान के सीकर जिले के रींगस में श्याम बाबा के मंदिर में हजारों लोग अकेले हांसी से जाते हैं।
हांसी में विश्वकर्मा चौक के समीप श्याम बाबा का 50 लाख का तोरण द्वार बनाया गया है। हांसी में खाटू श्याम के प्रति इतनी भक्ति है कि यहां के भक्तों ने राजस्थान के खाटू श्याम की तरह तोरण द्वार बनाया है। करीब एक साल में बनकर तैयार हुए तोरण द्वार की ऊंचाई करीब 22 फीट है। द्वार के निर्माण में राजस्थान के धौलपुर पत्थर का इस्तेमाल किया गया है। तोरण द्वार के ऊपर बड़े-बड़े अक्षरों में श्री श्याम देवाय नमः लिखा हुआ है। वहीं तोरणद्वार में सुंदर लाइटें भी लगाई गई हैं।