हरियाणा कमेटी का कोरम पूरा न होने के कारण बजट इजलास रहा विफल, झींडा तुरंत दे इस्तीफा: सरदार नलवी

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 07 Jan, 2026 08:50 PM

budget session failed due to lack of quorum in haryana committee sardar nalvi

हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष जगदीश सिंह झींडा द्वारा आज 7 जनवरी 2026 को विधिवत बजट इजलास बुलाया गया था, जिसमें केवल 28 सदस्य उपस्थित हुए, जबकि कोरम 33 सदस्यों की उपस्थिति से पूरा होता है।

पंचकूला : हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष जगदीश सिंह झींडा द्वारा आज 7 जनवरी 2026 को विधिवत बजट इजलास बुलाया गया था, जिसमें केवल 28 सदस्य उपस्थित हुए, जबकि कोरम 33 सदस्यों की उपस्थिति से पूरा होता है। कोरम पूरा न होने के कारण आज का बजट इजलास विफल हो गया।

हरियाणा कमेटी के वरिष्ठ सदस्य सरदार दीदार सिंह नलवी ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि आज गुरुद्वारा साहिब पातशाही दसवीं, नाडा साहिब (पंचकूला) में हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारियों और सदस्यों की एक आपात बैठक हुई। इस बैठक में सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया कि अध्यक्ष जगदीश सिंह झींडा की अनियमितताओं और तानाशाही रवैये के कारण वह सदस्यों के बीच अपना बहुमत खो चुके हैं। 

इसी कारण उनकी तीन एग्जीक्यूटिव मीटिंगें और तीन जनरल इजलास पहले ही विफल हो चुके हैं। आज आयोजित किया गया जनरल हाउस भी कोरम पूरा न होने के कारण विफल हो गया। झींडा ने बजट इजलास को यह कहकर पारित घोषित कर दिया कि बाकी सदस्यों के घर जाकर हस्ताक्षर करवा लिए जाएंगे और हस्ताक्षरों के आधार पर बजट पास कर दिया जाएगा।

जबकि गुरुद्वारा अधिनियम 2014 के अनुसार ऐसी कोई भी व्यवस्था नहीं है कि जनरल इजलास में उपस्थित सदस्यों के अलावा घर-घर जाकर हस्ताक्षर करवाकर कोरम पूरा करने की कोशिश की जाए। नाडा साहिब में हुई बैठक में पदाधिकारियों और सदस्यों ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया कि बजट इजलास के विफल होने के कारण जगदीश सिंह झींडा को नैतिकता के आधार पर तुरंत इस्तीफा देना चाहिए।

आज की बैठक में गुरमीत सिंह रामसर (सीनियर उपाध्यक्ष), गुरबीर सिंह तलाकौर (जूनियर उपाध्यक्ष), जगतार सिंह मान (अंतरंग सदस्य), तेजिंदरपाल सिंह नारनौल (अंतरंग सदस्य), दीदार सिंह नलवी, जोगा सिंह यमुनानगर, बीबी करतार कौर शाहाबाद मारकंडा, बीबी कपूर सिंह सौंकड़ा, जत्थेदार बलजीत सिंह दादूवाल, गुरपाल सिंह गोरा एलनाबाद, कैप्टन दिलबाग सिंह सज़ादपुर, मेयर भूपिंदर सिंह पानीपत, रजिंदर सिंह बराड़ा, गुरतेज सिंह अंबाला, जत्थेदार बलदेव सिंह हाबड़ी, बीबी अमनदीप कौर टोहाना, स्वर्ण सिंह बुंगाटिब्बी पंचकूला सहित सभी सदस्य उपस्थित थे।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!